करवा चौथ पर हाइड्रा और ग्लॉसी फेशियल के बाद कराए जा रहे सेटल और टिंटेड मेकअप
करवा चौथ को लेकर महिलाओं का उत्साह सबसे ज्यादा रहता है। अपने पति के लंबी उम्र की कामना के साथ ही इस दिन महिलाएं खुद की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए सजने-संवरने में पीछे नहीं रहतीं। पार्लर्स में मेकअप बुकिंग हो चुकी हैं, जिसमें न्यूली ब्राइड से लेकर 60 प्लस महिलाएं तक मेकअप कराएंगी। वहीं इस बार नया ट्रेंड फोटोशूट बुकिंग भी है। मेकअप आर्टिस्ट करवा चौथ फोटोशूट की फेसिलिटी भी दे रहे हैं, जिसमें न सिर्फ पत्नी, बल्कि पति भी तैयार होकर फोटोशूट में शामिल होंगे। इस बार मेकअप से पहले स्किन को पैम्पर करने के लिए हाइड्रा व ग्लास फेशियल कराए जा रहे हैं, ताकि स्किन पर मेकअप सिल्की व ग्लॉसी नजर आए। यह जरूरी भी है, क्योंकि बिना स्किन को रिज्यूविनेट करें मेकअप भी उभरकर नहीं आता। वहीं इस बार टिंटेड मेकअप लुक का नया ट्रेंड भी दिखेगा।
सिल्की स्मूद टेक्सचर वाले टिंट हाइलाइट करेंग्
इस बार टिंटेड मेकअप लुक का ट्रेंड मेकअप होंगे रहेंगे। इसके लिए ब्लश की जगह सिल्की स्मूद टेक्सचर वाले टिंट चिक, चिन और नोज पर लगाए जाते हैं। जैसी ड्रेस का कलर होता है, उससे मिलते हुए टिंट लगाए जाते हैं। टिंट में ज्यादातर ब्लश रोज, बैरी पिंक, रस्ट ब्राउन, रेड μलश जैसे टिंट ट्रेंड में रहेंगे, क्योंकि करवा चौथ ड्रेस में ज्यादातर यही रंग झलकते हैं। सेटल मेकअप की डिमांड इस बार करवा चौथ पर है, क्योंकि यह लाउड नहीं होता और सिर्फ स्किन को ग्लोइंग दिखाता है। इसके अलावा करवा चौथ पर मल्टी कलर आई शैडो की बजाए एक से तीन कलर में ही आई मेकअप होंगे। वहीं ड्रेस के साथ इस बार ज्वेलरी बड़े-बड़े ड्रॉपलेट वाली होगी जैसी परिणिती चोपड़ा ने अपने वेडिंग फंक्शन में पहनी थी। ज्वेलरी एकदम कॉन्ट्रास्ट पहनी जाएगी। करवा चौथ पर रंगीन की बजाए बिंदी लाल रंग की रखेंगे। आसिफ खान, रीगल मेकअप एकेडमी
पहले महिलाएं सीधे करवा चौथ वाले दिन मेकअप कराने आती थीं, लेकिन अब अवेयरनेस के चलते पहले से स्किन को हाइड्रेट, टैन फ्री, पिगमेंटेशन फ्री करने के लिए ट्रीटमेंट व फेशियल्स लेती हैं, तभी जाकर मेकअप खिला-खिला लगता है। हम करवा चौथ पर फोटोशूट करा रहे हैं, जिसमें पति और पत्नी दोनों तैयार होते हैं। इस तरह करवा चौथ का सेलिब्रेशन अकेले पत्नी का न होकर पति का भी होता है। वहीं मेकअप की बात करें तो इसके साथ हेयर स्टाइल पर भी ज्यादा जोर रहता है, जिसमें मैसी हेयर बन, कर्ल हेयर चोटी और ट्रेंडी हेयर स्टाइल दिखेंगी, जिसे बेबी μलॉवर से सजाया जाता है। स्वाति खिलरानी, पर्ल ब्यूटी एकेडमी