आखिर हटाना पड़ा भ्रम का विज्ञापन : नीलम पहनो, बनो कलेक्टर
ग्वालियर। शहर के सराफा कारोबारी गुलाबचंद रमेशचंद्र ज्वेलर्स द्वारा नीलम नग पहनकर कलेक्टर बनने जैसे भ्रामक विज्ञापन के खुले में होर्डिंग लगाने के मामले में निगमायुक्त हर्ष सिंह तत्काल एक्शन में दिखे। जिसके चलते उनके द्वारा दिए निर्देशों पर एडवरटाइजर कंपनी ने होर्डिंग को उतार लिया है।
पीपुल्स समाचार द्वारा 03 जून को बच्चों को ठगने भ्रामक विज्ञापन
नीलम पहनो, बनो कलेक्टर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था, जिसमें बताया गया था कि माधव नगर एजी आफिस पुल के कोने पर सराफा कारोबारी गुलाबचंद रमेशचंद्र ज्वेलर्स द्वारा अपने मोबाइल नंबर सहित राशि के अनुरूप असली नग उचित रेट पर मिलने का होर्डिंग लगाया था और उसमें किसी योगी द्वारा युवक से कहा जा रहा है कि योगी जी मुझे कलेक्टर बनना है, क्या करूं, जिस पर योगी जी कह रहे हैं कि बालक तुम नीलम नगीना पहन लो, कलेक्टर बन जाओगे। ऐसा भ्रामक प्रचार होर्डिंग लगातार खुले रूप से किया जा रहा है और इस भ्रामक प्रचार को लेकर दिन भर मौके से निकलने वाले जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कोई भी सुध नहीं ली है।
निगमायुक्त ने तत्काल हटवाया विज्ञापन
भ्रामक विज्ञापन कर सराफा कारोबारियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लोगों को ठगने की तैयारी की गई थी और उसकी जानकारी निगमायुक्त हर्ष सिंह को मिलते ही होर्डिंग शाखा के अधिकारियों को हटवाने के लिए निर्देशित किया गया था और लोगों को भ्रमजाल से बचाने के लिए सोमवार की सुबह एड एजेंसी ने तत्काल होर्डिंग को उतार लिया।