कूनो में तेजस और सूरज के बाद ओबान, फ्रेंडी और एल्टन की गर्दन में घाव व कीड़े
श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में आए चीतों की सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। गत 4 महीने में 5 वयस्क और 3 शावक मौत के मुंह में जा चुके हैं। अब तीन अन्य चीतों की गर्दन में हुए घाव में कीड़े पड़ने की बात सामने आ रही है। इनमें ओबान, फ्रेंडी और एल्टन शामिल हैं। चीतों को लगाई गई कॉलर आईडी से घाव होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ओबान चीते की कॉलर आईडी हटाने पर गहरा घाव मिला, उसमें कीड़े लगे हैं। अब एल्टन और फ्रेंडी को बेहोश करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही साउथ अफ्रीका से वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम जांच के लिए कूनो नेशनल पार्क पहुंचेगी।
जंगल में घूम रहे कुल 10 चीतों की जांच की जा रही है। वहीं, साउथ अफ्रीका के विशेषज्ञों के कूनो पहुंचने की उम्मीद है। उसके बाद सभी चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। - प्रकाश कुमार वर्मा, डीएफओ, कूनो