गोरखपुर, गढ़ा के बाद अब रांझी में शराब दुकान का विरोध
जबलपुर। आबकारी विभाग ने नई शराब दुकानों का ठेका दे दिया हैं। लेकिन पहले से ही जनता का आक्रोश शराब दुकानों में था। इसके लिए पहले से ही गोरखपुर, गढ़ा और अब रांझी मानेगांव में स्थित शराब दुकान का विरोध शुरू हो गया हैं। वहीं रांझी की शराब दुकान में शनिवार को क्षेत्र की महिलाएं पहुंची और दुकान में तालाबंदी कर दी। स्थिति बिगड़ती देखकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। वहीं शराब ठेकेदार वहां पहुंचा, जिसने बताया कि शराब दुकान में पूर्व ठेकेदार ने कमिश्नर के पास से स्टे लेकर रखा हैं। वहीं इसका आदेश भी पुलिस को दिया गया। आदेश के बाद दुकान वापस खोली गई और आदेश आने के बाद ही आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया गया हैं।
सुबह से ही महिलाओं ने किया विरोध
बताया जा रहा है कि सुबह से महिलाएं रांझी मानेगांव स्थित शराब दुकान में पहुंची और विरोध करना शुरू कर दिया। वहीं पुरुष भी दुकान के विरोध में शामिल हो गए। देखते ही देखते सैकड़ों लोग दुकान के सामने एकत्रित हो गए, जिसके बाद रांझी टीआई सहदेव साहू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए सभी को समझाईश दी। महिलाओं ने बताया कि एक साल से दुकान संचालित हो रही है, इसका पूर्व में भी विरोध किया जा चुका हैं। शराब दुकान संचालित होने से क्षेत्रीयजन का इस मार्ग से निकला दूभर हो गया हैं। शराब पीकर आए दिन लोग विवाद करते है।
शनिवार से महंगी हुई शराब
शनिवार से नए शराब ठेके दूसरे ठेकेदारों ने संचालित करना शुरू कर दिए। ठेकेदारों ने शराब की कीमतें बढ़ा दी है। वहीं बताया जा रहा है कि शराब 30 और 31 मार्च को सभी दुकानों में सस्ती हो गई थी, जिसके चलते लोगों ने शराब का स्टॉक कर लिया था। इसके अलावा पूर्व के शराब दुकान संचालकों ने भी स्टॉक कर लिया है, ताकि वह उसे उंचे दामों पर बेच सके। वहीं इस बार की शराब नीति में अहाते बंद कर दिए गए है, जिसमें पुलिस सड़कों और सड़कों में लगे अंडे और चने के ठेलों पर शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई कर रही हैं।