अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों की धारदार बॉलिंग से जीती टीम इंडिया, जिंबाब्वे को एकतरफा अंदाज में 100 रनों से हराया

अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों की धारदार बॉलिंग से जीती टीम इंडिया, जिंबाब्वे को एकतरफा अंदाज में 100 रनों से हराया

हरारे। पहले मैच में टीम इंडिया को हराकर चर्चाओं में आई जिंबाब्वे की टीम दूसरे मैच में बुरी तरह फ्लॉप रही। भारतीय टीम ने इस मैच को 100 रनों के विशाल अंतर से एकतरफा अंदाज में जीता।  टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने विरोधी टीम के खिलाफ 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। 235 रनों का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम इस टारगेट के प्रेशर में दब गई।

केवल 134 पर सिमटी जिंबाब्वे

235 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम महज 134 रनों पर सिमट गई। पहले भारतीय बल्लेबाजों की आक्रामक बैटिंग और फिर गेंदबाजों की धारदार बॉलिंग ने जिंबाब्वे की टीम के पांव मैच में जमने ही नहीं दिए। भारत की तरफ से आवेश खान और मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए जबकि रवि बिश्नोई को 2 विकेट मिले। मेजबान टीम की तरफ से वेस्ले मधेवेरे ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। जबकि टीम के छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। जिंबाब्वे की पूरी टीम केवल 18.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। इस तरह ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

गिल हुए फेल, अभिषेक ने जमाया पहला टी 20 शतक

इससे पहले भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कप्तान शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा ने पारी की ओपनिंग की। गिल दूसरे मैच फ्लॉप रहे और चार गेंदों पर महज दो रन बनाकर उस समय चलते बने जब टीम का स्कोर केवल 10 रन था। इसके बाद आए ऋतुराज ने अभिषेक के साथ मिलकर पारी को संभाला। इस दौरान अभिषेक ने जहां खुलकर चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिए, वहीं ऋतुराज शुरू में संभलकर खेले। अभिषेक ने इस मैच में अपना पहली इंटरनेशनल टी 20 शतक लगाते हुए टीम को संकट से निकाला। उन्होंने 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से केवल 47 गेंद पर 100 रन बनाए। वे 147 के स्कोर पर आउट हुए। उस समय तक भारत बहुत आरामदायक स्थिति में आ चुका था।

गायकवाड़ और रिंकू ने भी मचाया धमाल

इसके बाद क्रीज पर आए रिंकू सिंह ने भी जिंबाब्वे के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। शुरू में धीमा खेल रहे ऋतुराज ने अभिषेक के आउट होने के बाद बेहद तेजी से रन बनाए। उन्होंने 47 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था। इधर, रिंकू सिंह ने अपने नाम के अनुसार खेल दिखाते हुए महज 22 गेदों पर ताबड़तोड़ 48 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। जिंबाब्वे के गेंदबाजों की पिटाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके गेंदबाज डियोन मायर्स के एक ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 28 रन कूट दिए। जिंबाब्वे के लिए सबसे सफल गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी रहे, उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया।