41 साल बाद भारत ने घुड़सवारी में जीता गोल्ड, सेलिंग में रजत, विंडसर्फर में कांस्य भी मिला

एशियाई खेल : पदक तालिका में 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज के साथ भारत छठे स्थान पर

41 साल बाद भारत ने घुड़सवारी में जीता गोल्ड, सेलिंग में रजत, विंडसर्फर में कांस्य भी मिला

हांगझोउ। भारत ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में टीम ड्रेसेज स्पर्धा में शीर्ष पर रहकर स्वर्ण पदक के 41 साल के इंतजार को खत्म किया। इसके बाद नौकायन (सेलिंग) में रजत और नौकायन (विंडसर्फर) में कांस्य पदक भी अपने नाम किए हैं। पदक तालिका में भारत 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ छठे स्थान पर है। एड्रेनेलिन फिरफोड पर सवार दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड (चेमक्सप्रो एमरेल्ड) और अनुश अग्रवाला (एट्रो) ने कुल 209.205 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। सुदीप्ति हजेला भी टीम का हिस्सा थी, लेकिन सिर्फ शीर्ष तीन खिलाड़ियों के स्कोर गिने जाते हैं। चीन की टीम 204.882 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि हांगकांग ने 204.852 प्रतिशत अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया। खेल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारत ने ड्रेसेज स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता। भारत ने कांस्य पदक के रूप में ड्रेसेज में पिछला पदक 1986 में जीता था। भारत ने घुड़सवारी में पिछला स्वर्ण पदक नई दिल्ली में 1982 में हुए एशियाई खेलों में जीता था।

मप्र की नेहा ठाकुर को नौकायन में रजत, इबाद अली को पुरुष नौकायन में कांस्य

नौकायन मुकाबलों में मंगलवार को भारत की नेहा ठाकुर (मप्र) के डिंगी पाल नौकायन (सेलिंग) स्पर्धा में रजत जीतने के बाद हमवतन इबाद अली ने पुरुष नौकायन में कांस्य पदक जीत लिया है। 17 वर्षीय नाविक नेहा ठाकुर ने लड़कियों की डिंगी आईएलसीए 4 स्पर्धा में 11 रेसों में कुल 27 अंकों के साथ रजत पदक जीता। नौकायान में भारत के लिए ये पहला पदक है। थाईलैंड की नोपासोर्न खुनबूनजान ने 16 अंकों के साथ स्वर्ण पदक मिला, जबकि सिंगापुर की केइरा मैरी कार्लाइल ने 28 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। मंगलवार को ही भारत को नौकायन में ही दूसरा पदक मिला। इबाद अली ने पुरुषों की विंडसर्फर आरएस एक्स स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। इबाद अली पुरुषों की विंडसर्फर आरएस एक्स स्पर्धा में 52 के नेट स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। थाईलैंड के नत्थाफोंग फोनोपराट को 29 स्कोर के साथ रजत और दक्षिण कोरिया के चो वोनवू ने 13 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक मिला।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16-1 से हराया

भारत की पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को पूल ए के अपने दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए सिंगापुर को 16-1 से पीट दिया। मंगलवार को गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत की ओर से मनदीप सिंह ने 12वें, 30वें, 51वें, ललित उपाध्याय ने 16वें, गुरजंत सिंह ने 22वें, विवेक सागर प्रसाद ने 23वें, हरमनप्रीत सिंह ने 24वें, 39वें,40 वें, 42वें , मनप्रीत सिंह ने 37वें, समशेर सिंह ने 38 वें, अभिषेक ने 51वें , 52वें और वरुण कुमार ने 55 वें, 56 वें मिनट गोल दागे। सिंगापुर के लिए एक मात्र गोल मुहम्मद जकी बिन जुल्कारनैन ने 53 वें मिनट में किया। इस जीत के साथ, तीन बार के एशियाई चैंपियन भारत ने पूल ए में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में भिडेंगी।

भारत की चार गुणा सौ मीटर मेडले टीम ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ फाइनल में पहुंची

भारतीय पुरुष चार गुणा सौ मीटर मेडले रिले टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर एशियाई खेलों में फाइनल में प्रवेश कर लिया। श्रीहरि नटराज, लिखित सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनीश जॉर्ज मैथ्यू की चौकड़ी ने 3:40.84 सेकंड का समय निकाला और जापान के बाद हीट एक में दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने नटराज, संदीप सेजवाल, प्रकाश और आरोन डिसूजा का 3 : 44.94 का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में बनाया था। भारतीय टीम कुल चौथे स्थान पर रही। फाइनल भी आज ही खेला जाएगा। भारत की शिवांगी शर्मा महिलाओं के 100 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में 17वें स्थान पर रही और फाइनल में नहीं पहुंच सकी। वहीं, पलक जोशी महिलाओं के 200 मीटर बैकस्ट्रोक में 19 तैराकों में 14वें स्थान पर रही।

मुक्केबाज सचिन प्री क्वार्टर फाइनल में

भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच ने एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरुषों के 57 किलो वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व युवा चैंपियनशिप 2021 विजेता सचिन ने इंडोनेशिया के प्रतिद्वंद्वी को आसानी से हराया। अब उनका सामना कुवैत के तुर्की अबुकुतेलाह से होगा। वहीं, नरेंदर बरवाल प्लस 92 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में किर्गीस्तान के इलकोरो यूलू ओमात्बेक से खेलेंगे।

भारतीय गोल्फ टीम की नजरें पदकों पर

भारत की सात सदस्यीय गोल्फ टीम बृहस्पतिवार से यहां एशियाई खेलों की गोल्फ स्पर्धा में उतरेगी तो उसका इरादा हाल ही के अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहराकर पदक जीतने का होगा। भारतीय टीम में अनिर्बान लाहिड़ी, ओलंपियन अदिति अशोक, शुभंकर शर्मा, खालिन जोशी, एसएसपी चौरसिया, प्रणवी उर्स और अवनि प्रशांत जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। लाहिड़ी और शर्मा को पुरूष वर्ग में स्वत: प्रवेश मिला है जबकि अदिति ने महिला टीम में सीधे जगह बनाई है।

अंकिता क्वार्टर फाइनल में, रामकुमार और रुतुजा हारे

रैना आसान जीत के साथ मंगलवार को यहां एशियाई खेलों के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं, जबकि रामकुमार रामनाथन और रुतुजा भोसले की चुनौती एकल स्पर्धा में हार के साथ खत्म हो गई। भारत की शीर्ष खिलाड़ी अंकिता ने हांगकांग की अदित्या पी करुणारत्ने को महिला एकल के तीसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में 6-1 6- 2 से शिकस्त दी। अंकिता को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जापान की हारुका काजी (213 वीं रैंकिंग) की चुनौती से पार पाना होगा।

स्क्वॉश में भारतीय पुरुष व महिला टीमों ने सिंगापुर और पाकिस्तान को हराया

भारतीय स्क्वाश टीमों ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष और महिला स्पर्धाओं में दमदार आगाज करते हुए में क्रमश: सिंगापुर और पाकिस्तान पर आसान जीत दर्ज की। अनुभवी जोशना चिनप्पा, 15 साल की अनाहत सिंह, और तन्वी खन्ना की तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला टीम ने पूल बी के अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को 3-0 से मात दी। पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम के लिए हरिंदर पाल संधू, सौरव घोषाल, अभय सिंह ने जीत दर्ज की।

तलवारबाजी में भवानी देवी पदक से चूकीं

भारत की स्टार तलवारबाज भवानी देवी मंगलवार को महिलाओं की साबरे स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीन की शाओ याकी से हारकर एशियाई खेल 2023 में देश के लिए तलवारबाजी में पहला पदक जीतने से चूक गईं। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में मंगलवार को हांगझोउ डियानजी यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भावनी दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी चीन की शाओ से 7-15 से हार गईं।