16 महीने बाद महापौर ने एमआईसी का किया विस्तार, 2 की छुट्टी कर 5 नए को दिया मौका

16 महीने बाद महापौर ने एमआईसी का किया विस्तार, 2 की छुट्टी कर 5 नए को दिया मौका

ग्वालियर। एक बार फिर महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने 16 महीने बाद मेयर इन काउंसिल सदस्यों (एमआईसी) का विस्तार किया है। जिसके चलते एमआईसी में शामिल दो सदस्यों की छुट्टी कर दी गई है। जबकि पांच नए सदस्यों को अलग-अलग विभागों का प्रभार दिया है। हालांकि अभी भी एमआईसी में नियुक्ति के लिए दो पद रिक्त हैं। ग्वालियर नगर निगम परिषद में 66 सदस्य या पार्षद हैं, जिनमें 34 पार्षद भाजपा के पास, तो 32 पार्षद कांग्रेस व निर्दलीय हैं।

वहीं महापौर डॉ. शोभा सिकरवार भी कांग्रेस से होने पर निगम परिषद में बहुमत कम होने पर कांग्रेस सत्ता में बनी हुई है और इसी के चलते उन्होंने 10 अगस्त 2022 को घोषित एमआईसी सदस्यों में अवधेश सिंह कौरव को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, नाथूराम ठेकेदार सामान्य प्रशासन विभाग, सुनीता अरुण कुशवाहा लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग, सुरेश सिंह सोलंकी राजस्व विभाग, आशा सुरेंद्र सिंह चौहान जल कार्य तथा सीवरेज विभाग की एमआईसी नियुक्तियां की थी।

सुरेश सोलंकी व आशा सुरेन्द्र चौहान को हटाया

महापौर ने दूसरी बार गठित की एमआईसी में 16 महीने बाद राजस्व विभाग के प्रभारी सुरेश सिंह सोलंकी व जनकार्य तथा सीवरेज विभाग की प्रभारी आशा सुरेन्द्र सिंह चौहान को हटा दिया है। सुरेश सिंह सोलंकी बसपा से व आशा सुरेन्द्र चौहान निर्दलीय निर्वाचित हुए थे और उन्होंने अपना समर्थन कांग्रेस को दे दिया था।

अबकी बार कांग्रेस से जीते लोगों को दिया है मौका

महापौर द्वारा कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर निर्वाचित होने वाले पांच सदस्यों को एमआईसी में मौका दिया है। जिनमें लक्ष्मी सुरेश गुर्जर को विद्युत एवं यांत्रिकीय विभाग, गायत्री सुधीर मंडेलिया को वित्त एवं लेखा विभाग, विनोद यादव माठू को यातायात एवं परिवहन, संध्या सोनू कुशवाह को योजना और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग व उपासना संजय यादव को शहरी गरीब उपशमन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।