19 कॉलेजों को सत्र 2022-23 की संबद्धता दी कमियों पर प्रत्येक पर 50 हजार का अर्थदंड
ग्वालियर। जीवाजी विवि के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यपरिषद की बैठक हुई, जिसमें 22 कॉलेजों को सत्र 2022-23 की संबद्धता का मामला रखा गया। ईसी मेंबर डॉ. संगीता चौहान, प्रदीप शर्मा, संजय यादव ने कहा कि स्थायी समिति ने जिन 14 कॉलेजोें को संबद्धता देने की अनुशंसा की है, उनमें से कई कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं की है, साथ ही और भी कमियां हैं। जिन 6 कॉलेजों को नियुक्तियां करने का समय दिया गया था, उन्होेंने नियुक्तियां तो कर ली हैं, लेकिन कमियां हैं। तय हुआ कि 19 कॉलेजों को सत्र 2022-23 की संबद्धता दी जाए, मगर प्रत्येक कॉलेज पर कमियों के लिए 50 हजार रुपए अर्थदंड लगाया जाए। एमएमडी कॉलेज अटेर भिंड पर विवि परिनियम 28/17 के तहत नियुक्तियां नहीं करने व अन्य कमियों पर एक लाख रुपए अर्थदंड लगाया है, जो कि 15 मार्च तक जमा कराना होगा। कॉलेज के छात्र दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर करके उनकी परीक्षा कराई जाएगी। स्टार ग्रुप कॉलेज ने निरीक्षण नहीं कराया था, इसलिए सत्र 2022-23 की संबद्धता नहीं दी गई है।
बजट में यह प्रावधान किए गए हैं
विवि के सर्वांगीण विकास के लिए 52.27 करोड़, अध्ययनशालाओं में लैब, क्लासरूम के लिए 1 करोड़ रुपए, केंद्रीय पुस्तकालय में ई-जर्नल्स के लिए 1.75 करोड़ रुपए, इंजीनियरिंग संस्थान के विस्तार के लिए 7.50 करोड़ रुपए, एग्रीकल्चर, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के लिए 10 करोड़ रुपए, एमबीए ब्लॉक के लिए 8 करोड़ रुपए, पुरातत्व अध्ययनशाला के विस्तार के लिए 2 करोड़ रुपए, पानी की टंकी निर्माण, पाइप लाइन पर 1 करोड़ रुपए, जल संरक्षण, वर्षा संवर्धन, पर्यावरण विकास के लिए 2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
15.49 करोड़ रुपए घाटे का बजट हुआ पास
कार्यपरिषद की बैठक में विवि का सत्र 2023-24 का 9.26 करोड़ रुपए घाटे का बजट पेश किया गया। बजट में आय 1 अरब 72 करोड़ 13 लाख 37 हजार आय, 1 अरब 82 करोड़ 70 लाख 63 हजार रुपए व्यय बताया गया है। 15 करोड़ 49 लाख 26 हजार रुपए का घाटा होगा। चिकित्सा, नर्सिंग कोर्स बंद होने से आय में कमी हुई है, इसलिए अध्ययनशालाओं में संचालित पाठ्यक्रमों की फीस 5 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। फीस तीन साल में एक बार बढ़ाई जाएगी। बजट की कॉपी देरी से दिए जाने पर ईसी मेंबर प्रदीप शर्मा ने विरोध दर्ज कराया और साइन करने से इनकार कर दिया। इस पर कुलपति के नाराज होने पर उन्होंने साइन कर दिए।
इन कॉलेजों को नियुक्तियों के लिए 28 फरवरी तक की दी थी मोहलत
गोकुल सिंह कॉलेज भिंड, एमएमडी कॉलेज भिंड, ठाकुर हरिसिंह कॉलेज मुरैना, महाराजा अनंगपाल कॉलेज मुरैना, चंबल बीएड कॉलेज और नारायण कॉलेज ऑफ एजुकेशन ।
बैठक में यह निर्णय भी हुए
विवि की अध्ययनशालाओं में सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित। इंजीनियरिंग संस्थान में 4-सी के तहत कार्यरत शिक्षक डॉ. नीतू सिकरवार और डॉ. अल्पना शर्मा का कार्यकाल छह महीने बढ़ाया गया। विवि की स्थापना स्थल को स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा। विवि में इंडियन कॉफी हाउस का सेंटर खोला जाएगा, डिग्रियों के लिए डिग्री कंटेनर खरीदे जाएंगे।
ईसी की बैठक में 22 कॉलेजों को सत्र 2022-23 की संबद्धता देने का मामला रखा गया। 19 कॉलेजों को 50 हजार रुपए अर्थदंड के साथ संबद्धता दी गई है। अर्थदंड कमियों पर लगाया गया है। एमएमडी कॉलेज पर नियुक्तियां नहीं करने पर एक लाख रुपए का अर्थदंड लगाया है, कॉलेज को संबद्धता नहीं दी गई है। बैठक में सत्र 2023-24 का बजट पास कर दिया गया है। डॉ. विवेक सिंह भदौरिया, ईसी मेंबर जेयू