शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करने पर नौ कॉलेजों की संबद्धता रोकी

शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करने पर नौ कॉलेजों की संबद्धता रोकी

ग्वालियर। जीवाजी विवि ने सैनिक डिग्री कॉलेज, आईपीएस कॉलेज, जयश्री कृष्णा कॉलेज, सावित्री देवी कॉलेज, सर्वानी कॉलेज मुरैना, अनंत इंस्टीट्यूट, सिटी पब्लिक कॉलेज अशोकनगर, विंग्स कॉलेज ग्वालियर, स्वयंप्रभा कॉलेज भिंड को विवि परिनियम 28/17 के तहत शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए एक महीने का समय दिया था, लेकिन कॉलेजों ने नियुक्तियां नहीं कीं। इसे लेकर विवि ने कॉलेजों की सत्र 2023-24 की संबद्धता रोक दी है।

कॉलेज के प्रकरण फिर से स्थाई समिति की बैठक में रखे जाएंगे। विवि ने जिन कॉलेजों को सत्र 2023-24 की संबद्धता प्रदान कर दी है, उन्हें अभी तक संबद्धता लेटर जारी नहीं किए गए हैं। इसके पीछे एक कारण कॉलेजों द्वारा कार्यरत शिक्षकों के आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट व अन्य जानकारी नहीं दी है। कॉलेजों को 31 जुलाई तक का समय दिया गया था, मगर अभी तक लगभग 70 कॉलेजों ने ही जानकारी दी है। कार्यपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया था जो कॉलेज शिक्षकों के संबंध में जानकारी नहीं देंगे, उनकी मान्यता खत्म करने के लिए शासन को लिखा जाएगा। यह मामला फिर से कार्यपरिषद की बैठक में जाएगा।

कॉलेजों को नई संबद्धता रिन्यूअल फीस जमा करना होगी

समन्वय समिति ने स्नातक, स्रातकोत्तर कोर्सों की संबद्धता फीस में इजाफा किया है। विवि से संबद्ध कॉलेजों को सत्र 2023-24 की संबद्धता रिन्यूअल के संचालित कोर्सों के लिए पुरानी फीस जमा की थी, मगर उन्हें अब नई फीस के हिसाब से रिन्यूअल फीस जमा करना होगी। विवि ने इस संबंध में आदेश 13 जुलाई को जारी कर दिया है।