अधिवक्ता हड़ताल पर गए, केसों की सुनवाई आगे बढ़ी
ग्वालियर। 25-25 लंबित केसों की सुनवाई का निराकरण तीन महीने में करने के मामले को लेकर स्टेट बार काउंसिल के आन पर ग्वालियर सहित प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए। अधिवक्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन भी किया। हाईकोर्ट व जिला कोर्ट सहित अन्य न्यायालय में अधिवक्ता पैरवी के लिए नहीं पहुंचे। इसके कारण पांच हजार से अधिक केस बिना सुनवाई के आगे बढ़ गए। हाईकोर्ट में ऐसे कई केस थे, उन केसों के पक्षकारों को महीनों से सुनवाई का इंतजार था।
ये काजलिस्ट में शामिल हुए तो तारीख बढ़ गई। कोर्ट ने जमानत याचिकाओं को सात से 15 दिन बाद की तारीख दी, जबकि सर्विस मेटर में तीन से चार महीने बाद की तारीख मिली है। वहीं दूसरी ओर कुछ केसों में पक्षकार पैरवी के लिए पहुंचे और अपना पक्ष रखा। केस को लंबी तारीख न मिले, उसको लेकर गुहार लगाई। पक्षकारों की पीड़ा सुनकर कोर्ट ने लंबी तारीख नहीं दी। ज्ञात है कि हाईकोर्ट में 79 हजार 213 व जिला कोर्ट में 76 हजार 872 केस लंबित हैं। हड़ताल के कारण केसों का बोझ और बढ़ जाएगा।