नई टीम को एकजुट होकर काम करने की सलाह

नई टीम को एकजुट होकर काम करने की सलाह

IamBhopal पीपुल्स  एलुसीडेटर की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अखिलेश मित्तल ने पीपुल्स एलुसीडेटर की सफर की दास्तां सुनाई और भविष्य के प्लान के विषय में बताया। कार्यकारी कुलपति डॉ. हरीश राव ने सभी को बधाइयां दीं। कुलसचिव डॉ. नीरजा मलिक ने उपस्थित टीम को संबोधित करते हुए उनको प्रोत्साहित किया। एमपीआर दीपेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि शुरुआत की टीम एकजुट होकर बहुत मेहनत से काम किया करती थी। उन्होंने नई टीम को भी एकजुट होकर ही काम करने की सलाह दी। कोआॅर्डिनेटर पारस जैन ने टीम का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीपुल्स विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति डॉ. हरीश राव , कुलसचिव डॉ.नीरजा मलिक, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अखिलेश मित्तल,डीन स्टूडेंट वेलफेयर संजय सिंह राजपूत, जीएमपीआर दीपेंद्र श्रीवास्तव सभी कॉलेजों के एचओआई एवं टीम एलुसीडेटर के सभी सदस्यों की उपस्थिति में केक काटकर सेलिब्रेशन किया गया।