23 से गूजेंगी शहनाइयां, बैंडबाजे सहित गार्डन की एडवांस बुकिंग

23 से गूजेंगी शहनाइयां, बैंडबाजे सहित गार्डन की एडवांस बुकिंग

इंदौर। देवउठनी एकादशी के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इस बार यह शुभ मुहूर्त 23 नवंबर को है। इस दिन भगवान श्री हरि शयनकाल से जागेंगे। इसके साथ ही मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाएगा। 21 दिन में विवाह के कुल 19 मुहूर्त हैं। इनमें 14 शुभ मुहूर्त हैं। कम तिथियों में अधिक शादियां होने से बैंड- घोड़े और मैरिज गार्डन की अभी से लोगों ने बुकिंग कर ली है। लाइट, साउंड, पंडित और हलवाई की भी बुकिंग भी की जा रही है। व्यवसायियों के मुताबिक शहर में अभी तक 70 फीसदी मैरिज गार्डन और धर्मशाला की बुकिंग हो चुकी है। हालांकि इस बार वैवाहिक सीजन में आचार संहिता का असर भी दिखाई देगा। सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में होने के कारण कई लोग बेटे-बेटियों की शादी की तारीख तय नहीं कर पा रहे हैं।

इससे 30 से 40 फीसदी शादियों पर असर पड़ा है। हालांकि इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है। साल में दो सावन और अधिकमास के कारण सभी तरह के पर्व-त्योहार और शादीविवाह की तिथियों में थोड़ा विलंब हुआ है। देवशयनी एकादशी के साथ ही सभी तरह के मांगलिक कार्य बंद हो गए थे। कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी से फिर शहनाई बजने की शुरुआत होगी। इस दिन से शादी के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे।

नवंबर और दिसंबर में शुभ मुहूर्तं

आचार्य पं. मोहन मार्कंडेय के अनुसार विवाह के लिए शुक्र, इस गुरु और राशि के अनुसार नक्षत्र का शुभ होना जरूरी होता है। इस साल देवउठनी एकादशी के बाद साथ नवंबर में 24, 27, 28 और 29 तारीख विवाह के लिए शुभ रहेगी। वहीं दिसंबर में 3, 4, 5, 6, 7, में 8, 9, 13, 14 और 15 तारीख विवाह तथा मांगलिक कार्य के लिए शुभ है। 16 दिसंबर को सूर्य देव शाम 4.10 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही खरमास शुरू हो जाएगा। यह शादियां 15 जनवरी तक रहेगा। इसके चलते द्विरागमन, कर्णवेध, मुंडन और विवाह जैसे मंगल कार्य नहीं होंगे।