इंदौर में चुनाव ड्यूटी के लिए प्रशासन को 70 दिव्यांगों की जरूरत थी, 200 आगे आए

इंदौर में चुनाव ड्यूटी के लिए प्रशासन को 70 दिव्यांगों की जरूरत थी, 200 आगे आए

इंदौर। लोस चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा में एक  ऐसा होगा, जहां मतदान करवाने की जिम्मेदारी दिव्यांगों की ही होगी। पूरी प्रक्रिया दिव्यांग कराएंगे। 9 विधानसभाओं के 9 मतदान केंद्रों पर 70 दिव्यांगकर्मी की जरूरत थी, लेकिन 200 दिव्यांगों ने सहमति दी। इसमें से 70 को मतदान करवाने के लिए चुना गया है। यह उन कर्मचारियों के लिए मिसाल है, जो बीमारी के बहाने बनाते हैं।

मैं 30 साल की नौकरी में 5 बार चुनाव में मतदान की प्रक्रिया को पूरा करा चुका हूं। मुझे खुशी है कि हमें यह मौका मिलता है। – नरेंद्र सोलंकी, सहायक शिक्षक

सामाजिक न्याय विभाग से दिव्यांग कर्मचारियों की सूची मिली है, जिसमें से कम दिव्यांगता प्रतिशत वाले कर्मचारियों का चयन किया गया है। – माधव बेन्डे, जिला सांख्यिकी अधिकारी

70 कर्मियों की जरूरत थी, कई कर्मचारियों ने सहमति दी है, यह बहुत ही प्रेरणा दायक है। – सुचिता बैक, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग इंदौर