आदित्य एल1 आखिरी मैनुवर 7 जनवरी को पूरा करेगा, लैग्रेजियन पॉइंट पहुंचेगा

आदित्य एल1 आखिरी मैनुवर 7 जनवरी को पूरा करेगा, लैग्रेजियन पॉइंट पहुंचेगा

तिरुवनंतपुरम। सूर्य के अध्ययन के लिए भेजा गया भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन ‘आदित्य एल1’ जल्द ही अपने टार्गेट पॉइंट तक पहुंच जाएगा। इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि आदित्य सही रास्ते पर है और अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। संभव है कि 7 जनवरी को आदित्य एल1 अपना अंतिम मैनुवर पूरा कर एल1 पॉइंट में दाखिल होगा।

आदित्य की आगे की प्रक्रिया 

  • 15 लाख किमी का सफर पूरा करेगा। 125 दिनों में लैग्रेजियन पॉइंट तक पहुंचेगा। 
  • लैग्रेजियन पॉइंट से सूर्य की तस्वीरें भेजेगा। इसरो सूर्य के किनारों पर होने वाली हीटिंग, उठने वाले तूफानों की गति और तापमान का अध्ययन कर पैटर्न समझेगा।