अधारताल-महाराजपुर रोड बनी स्मार्ट, नए लुक व सुविधाओं के चलते हो रही तारीफ

अधारताल-महाराजपुर रोड बनी स्मार्ट, नए लुक व सुविधाओं के चलते हो रही तारीफ

जबलपुर। अधारताल से महाराजपुर तक की साढ़े 4 किमी लंबी सड़क के दिन फिर गए हैं। इसे स्मार्ट सिटी द्वारा बनाया गया है। इस रोड के बनाए जाने के दौरान करीब साल-डेढ़ साल तक वाहन चालकों और स्थानीय दुकानदारों को दिक्कतें तो आईं मगर अब जबकि यह सड़क स्मार्ट बन चुकी है और नए लुक में है तो इसकी तारीफ भी हो रही है।

गौरतलब है कि अधारताल से महाराजपुर तक की सड़क पर लंबे समय से लोगों की मांग इस रोड को बनाने की रही है। पूरी रोड जर्जर तो थी ही साथ ही व्यस्ततम ट्रैफिक होने के कारण वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी। 2020 में इस रोड को स्मार्ट सिटी ने बनाने का निर्णय लिया था जिसके बाद इसे स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जा चुका है।

सिंगल रोड बारिश में बनती थी परेशानी

यह सड़क सिंगल रोड थी। 10 वर्ष पूर्व इसे बनाया गया था। यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण रोड दिन ब दिन जर्जर होती जा रही थी। बारिश में यहां वाहन चालकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। नगर निगम सीमा में आने के पूर्व यह लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत थी जिसमें अक्सर मरम्मत को लेकर दोनों विभागों में रस्साकसी होती थी।

अधारताल से महाराजपुर रोड को स्मार्ट बनाकर नया लुक दिया गया है जिसके कारण यह शहर की शानदार सड़कों में से एक है। यहां आकर्षक लाइटिंग और सुविधाओं के चलते बाहर से आने वाले लोग भी सराहना करते हैं। जगत बहादुर सिंह अन्नू, महापौर