अडाणी ग्रुप ने शुरू किया 1,040 करोड़ रुपए का डेट बायबैक, मंगवाया टेंडर

अडाणी ग्रुप ने शुरू किया 1,040 करोड़ रुपए का डेट बायबैक, मंगवाया टेंडर

नई दिल्ली। गौतम अडाणी ग्रुप की कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने सोमवार को डेट बायबैक कार्यक्रम शुरू किया है। इस साल जनवरी में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप ने पहली बार डेट बायबैक शुरू की है। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, एपीएसईजेड ने अपने जुलाई 2024 के बॉन्ड की 13 करोड़ डॉलर यानी 1040 करोड़ तक बायबैक करने के लिए टेंडर मंगाया है। कंपनी अगली 4 तिमाहियों में समान राशि की बायबैक और करेगी। ज्ञात हो कि हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट में समूह के खातों में धोखाधड़ी और शेयर कीमतों में हेराफेरी के आरोप लगाए गए थे. इसके बाद समूह की कंपनियों के शेयर तेजी से गिरे थे। हालांकि अडाणी ग्रुप ने इन सभी आरोपों को खारिज किया था। 2024 में मैच्योर होंगे बॉन्ड : अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने अपने जुलाई 2024 के लिए 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य बॉन्ड को वापस खरीदने के लिए एक टेंडर मंगाया है, जो अगली 4 तिमाहियों के लिए भी समान मात्रा में होगी. कंपनी ने कहा कि उसने अपने 3.375 फीसदी डॉलर-मूल्यवर्ग के बॉन्ड के लिए बायबैक कार्यक्रम शुरू किया है, जो 2024 में मैच्योर होंगे।

क्या है बायबैक का उद्देश्य

कंपनी ने कहा है कि टेंडर प्रस्ताव का उद्देश्य आंशिक रूप से कंपनी की निकट-अवधि की डेट मैच्योरिटी का पूर्व भुगतान करना और कंफर्ट लिक्विडिटी की स्थिति को बताना है, जिससे कंपनी निवेशकों का विश्वास हासिल करना चाहती है।

ये होंगे डीलर मैनेजर

कंपनी को उम्मीद है कि इस टेंडर के सफल होने के बाद सिर्फ 520 मिलियन अमेरिकी डॉलर के नोट बकाया रहेंगे। इस तरह कंपनी अगली 4 तिमाहियों में से प्रत्येक में 130 डॉलर के बकाया नोटों को नकद में खरीदने का इरादा रखती है। कंपनी ने बार्कलेज बैंक, डीबीएस बैंक, एमिरेट्स एनबीडी बैंक पीजेएससी, फर्स्ट अबू धाबी बैंक, पीजेएससी, एमयूएफजी सिक्योरिटीज एशिया सिंगापुर ब्रांच और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को आॅफर के लिए डील मैनेजर के तौर पर चुना है। 

आईटी कंपनी विप्रो भी जल्द करेगी शेयरों को बायबैक

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों में बंपर उछाल आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने शेयरों को वापस खरीद सकती है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि अगले कुछ दिनों में बोर्ड मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में बायबैक के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी की ये बोर्ड मीटिंग 26 और 27 अप्रैल को होनी है। इस खबर के आने के बाद से विप्रो के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है।

2021 में भी किया था बायबैक

विप्रो ने साल 2021 के जनवरी माह में भी शेयरों को बायबैक किया था। तब बायबैक का साइज 9500 करोड़ रुपए का था। बायबैक में एक शेयर की कीमत 400 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी।