हॉलीवुड में धरना खत्म करने एक्टर्स का यूनियन को 1250 करोड़ का ऑफर
एसएजी-एएफटीआरए के सदस्य 100 दिन से हैं हड़ताल पर
न्यूयॉर्क। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलिविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट (एसएजी-एएफटीआरए) यूनियन के सदस्य पिछले करीब 100 दिनो से हड़ताल पर हैं। इस मामले में कई बार की बातचीत हो चुकी है पर इसका हल अब तक नहीं निकला है। अब ऑस्कर विनर एक्टर और फिल्ममेकर जॉर्ज क्लूनी समेत कई हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स हड़ताल खत्म करवाने के लिए आगे आए हैं और एसएजी-एएफटीआरए यूनियन को 150 मिलियिन डॉलर यानी करीब 1246 करोड़ 13 लाख 55 हजार रुपए देने का प्रपोजल दिया है। जॉर्ज क्लूनी ने बताया कि यूनियन को एक्स्ट्रा 150 मिलियन डॉलर और दिए जाएंगे, जो तीन साल के दौरान उन्हें मिलेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधित लाभ को और बेहतर भी बनाने की बात कही गई है। फिल्ममेकर जॉर्ज क्लूनी ने कहा, हॉलीवुड में ज्यादा कमाई करने वाले इस समस्या के समाधान में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि यूनियन को हमें और अधिक पैसे देने चाहिए। उन्होंने कहा कि यही सही होगा। हालांकि यूनियन की ओर से टॉप हॉलीवुड एक्टर्स के ऑफर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जुलाई से हड़ताल पर हैं यूनियन के सदस्य
एसएजी-एएफटीआरए यूनियन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर इस साल जुलाई से ही हड़ताल पर हैं। मोशन पिक्चर्स एंड टेलिविजन प्रोड्यूसर्स के अलायंस और एसएजी-एएफटीआरए यूनियन के बीच जारी बातचीत पिछले हμते टूट गई थी। इसके बाद इस मामले का हल निकालने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा था।
2 मई को राइटर्स गिल्ड ने भी की थी हड़ताल
इससे पहले राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका ने 2 मई से हड़ताल की थी, जिससे कई प्रमुख टीवी कार्यक्रमों को बंद करना पड़ा था। इस हड़ताल का जेन फोंडा, सुजैन सरंडन, रॉब लोव, मार्क रफालो जैसे लोकप्रिय सितारों ने भी सपोर्ट किया था। हालांकि उनकी यह हड़ताल समझौते के बाद सितंबर में खत्म हो गई थी। लेखक प्री-प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्टप्रोडक्शन की पूरी प्रक्रिया के दौरान मुआवजे की भी मांग कर रहे थे। सबसे पहले राइटर्स ने अपनी जॉब श्योरिटी और सिक्योरिटी मांगी थी, क्योंकि साफ-साफ शब्दों में ऐसी बातें सामने आ रही थीं कि अब स्क्रिप्ट एआई से ही लिखवा ली जाएगी।
आज 100 दिन होंगे पूरे
बता दें, फिल्म और टेलिविजन प्रोडक्शन से जुड़े हजारों क्रू मेंबर्स और एक्टर्स इस हड़ताल में शामिल हैं। कल यानी शनिवार को इस हड़ताल को 100 दिन पूरे हो जाएंगे। गौरतलब है कि हॉलीवुड के फिल्म और टेलीविजन लेखकों की 148 दिनों तक चली हड़ताल पिछले महीने खत्म हुई है। उन्होंने तीन साल के नए कॉन्ट्रैक्ट पर हामी भर दी, जिसके बाद स्ट्राइक खत्म हो गई।
नेटफ्लिक्स , अमेजन के खिलाफ की थी हड़ताल
राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका की स्ट्राइक में और भी कई पेंच थे। सैलरी, कमाई में हिस्सा, प्रॉफिट को लेकर भी एक्टर्स, राइटर्स और डाइरेक्टर्स को कुछ आपत्तियां थीं। पहले इनके लिए मांग की गई और फिर जब सुनवाई नहीं हुई तो हड़ताल पर चले गए। बता दें, यह हड़ताल मुख्य रूप से एलायंस ऑफ मोशन पिक्चर एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स के खिलाफ है, जो कई बड़े शॉट स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। ये हड़ताल प्रोडक्शन स्टूडियोज जैसे यूनिवर्सल स्टूडियोज, वॉर्नर ब्रोज, पैरामाउंड स्टूडियोज, डिज्नी, नेटफ्लिक्स , अमेजन आदि के खिलाफ था। हालांकि समझौते के तहत स्ट्राइक खत्म हुई थी।