चीतों की एक्टिविटी बढ़ी, कूनो का एरिया 500 वर्ग किमी बढ़ाया

चीतों की एक्टिविटी बढ़ी, कूनो का एरिया 500 वर्ग किमी बढ़ाया

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर को नामीबिया से आठ चीते कूनो में छोड़े जाने की भी पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी। इस वर्षगांठ से पहले ही कूनो का क्षेत्र 500 किमी तक बढ़ा दिया गया है। सालगिरह के अवसर पर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव और एनसीटीए के भी कई अधिकारी कूनो आएंगे।

नामीबिया के आठ चीतों का कूनो में पीएम मोदी द्वारा वेलकम किए जाने के बाद उन्हें छोटे बाड़े में छोड़ा गया था। अब सालगिरह से पहले ही केंद्र और राज्य सरकार ने चीतों की चहलकदमी कूनो से पोहरी तक होने के कारण 500 वर्ग किमी का क्षेत्रफल कूनो सेंचुरी से जोड़ा है। बता दें कि लगभग एक साल में यहां चार चीता शावकों का जन्म हुआ था, जबकि अब तक कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है। कूनो में अब कुल 11 चीते बाकी हैं। मौत की वजह कॉलर आईडी बताई गई थी, जिस पर विशेषज्ञों ने शोध किया है।

चीता मित्रों से संवाद

इस मौके पर चीता मित्रों के साथ वन अधिकारी संवाद करेंगे। चीतों की अच्छी देखभाल के लिए और क्या हो सकता है, इस पर भी चर्चा की जाएगी।

कूनो का पूरा एरिया सौंपा

एक चीज के लिए दो जगह से मॉनीटरिंग ठीक नहीं है। इसे देखते हुए कूनो को यह पोहरी तक बढ़ाया गया एरिया सौंप दिया गया, जो अच्छी बात है। - उत्तम शर्मा, सीसीएफ