परीक्षा का पेपर लीक करने और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

परीक्षा का पेपर लीक करने और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

ग्वालियर। लोक शिक्षण संचालनालय ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 5 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं के पेपर सोशल मीडिया पर लीक करने व संबंधी भ्रामक जानकारी फैलाए जाने वालों पर कार्रवाई करने व जागरुकता कार्यक्रम चलाने के आदेश कलेक्टर, संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं। पीपुल्स समाचार ने टेलीग्राम पर बोर्ड परीक्षा के पेपरों की 499 रुपए में बुकिंग को लेकर 17 जनवरी को खबर प्रकाशित की थी।

संचालनालय ने खबर को संज्ञान लेते हुए पेपर लीक करने वालों पर कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है। छात्रों से पेपरों की बुकिंग के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल का फर्जी एकाउंट बनाया गया है, ताकि छात्र विश्वास कर सकें। आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक आने के साथ ही सोशल मीडिया पर विद्यार्थियों से धोखाधड़ी करने वाले कई ग्रुप सक्रिय हो जाते हैं। यह ग्रुप झूठी जानकारी देकर भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं।

कई ग्रुप पैसों की मांग करते हैं और विद्यार्थियों को फर्जी पेपर उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा यह ग्रुप विद्यार्थियों को विभिन्न गेमिंग और अन्य हानिकारक सामग्री उपलब्ध कराने वाले एप से भी जोड़ देते हैं। इस वजह से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को आर्थिक हानि होने के साथ मानसिक तकलीफ का भी सामना करना पड़ता है। यह ग्रुप जालसाजी करके विद्यार्थियों से यूपीआई डिटेल्स भी प्राप्त कर लेते हैं और ब्लैकमेल भी करते हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक करने और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। लोक शिक्षण ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। अजय कटियार, डीईओ