बजट लैप्स होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई : कलेक्टर
इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में सोमवार को टीएल बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि जिले में शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों और विकास कार्यों के लिए जारी वित्तीय वर्ष में प्राप्त बजट का शत- प्रतिशत उपयोग इसी माह के अंत तक सुनिश्चित कर लिया जाये। बजट लैप्स होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने कार्यालयों तथा अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें और निरीक्षण के दौरान वित्तीय लेनदेन का विशेष रूप से परीक्षण करें।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी एडीएम और एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित हॉस्टलों और आश्रमों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान वे हॉस्टल और आश्रमों में उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों को देखें। कमी पायी जाने पर उन्हें दूर करें। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि प्रकरणों का सकारात्मक निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा सभी अधिकारी गंभीरता से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को देखें और यह सुनिश्चित करें कि जिस क्षेत्र में अधिक शिकायतें आ रही हैं, उस तरफ विशेष ध्यान देकर कमियों को दूर करें।
एमएसपी पर खरीदी हो सुनिश्चित - बैठक में बताया गया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ होगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये सभी जरूरी व्यवस्था और संसाधन खरीदी केन्द्रों पर सुनिश्चित करें। किसी भी किसान को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।