रेत, मार्बल चोरी कर ले जा रहे आरोपियों पर कार्रवाई

रेत, मार्बल चोरी कर ले जा रहे आरोपियों पर कार्रवाई

जबलपुर। तिलवारा, भेड़ाघाट और पनागर थाना क्षेत्र में चोरी की रेत और मार्बल लेकर जा रहे आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर रोका। लेकिन दो आरोपी भागने में सफल हो गए, जबकि एक आरोपी को गिरμतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से वाहन और चोरी का खनिज जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बरगी सीएसपी अंकिता खातरकर ने बताया कि गुरुवार तड़के सूचना मिली कि बिना नंबर का ट्रैक्टर का चालक सफेद पत्थर लेकर सकरी रोड से चरगवां रोड की ओर जा रहा है। सूचना पर वह तिलवारा टीआई प्रतिक्षा मार्को और टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर भाग निकला। ट्रैक्टर की जांच की, तो उसमें संगमरमर लोड था, ट्रैक्टर और संगमरमर को जब्त कर नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दूसरा मामला

भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि डंपर में चोरी की रेत बहदन नहर के पस से आरोपी चालक ले जा रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और डंपर क्रमांक एमपी- 20 जीए 4500 को घेराबंदी कर गिरμतार किया। पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम सिंकदर बताया। जिसके डंपर में रेत मिली, जिसके बाद चालक सिंकदर ने पूछताछ में बताया कि डंपर मालिक रविकांत चौधरी के कहने पर वह रेत चोरी कर लेकर जा रहा है।

तीसरा मामला

पनागर टीआई रीतेश पांडे ने बताया कि बुधवार की रात सूचना मिली कि मुड़िया बाइपास के पास एनएच 30 पनागर में एक डंपर चोरी की रेत लेकर सिहोरा की ओर से जबलपुर आ रहा है। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी डंपर चालक को रोका, चालक से रॉयल्टी के बारे में पूछा, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मौके से डंपर क्रमांक एमपी-20 जीए 1052 को जब्त करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।