सड़क पर दुकानदारी करने वालों पर कार्रवाई, दो ट्रक सामान जब्त
इंदौर। स्मार्ट सिटी के तहत संवारे गए राजवाड़ा क्षेत्र से फुटपाथियों को हटाने के लिए निगम प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से रिमूव्हल कार्रवाई की। इस दौरान लगभग दो ट्रक सामान जब्त किया गया। वहीं फुटपाथियों को साफ कहा गया कि राजवाड़ा क्षेत्र में सड़क अवरुद्ध हो ऐसा नहीं चलेगा। राजवाड़ा क्षेत्र के 13 व्यापारिक एसो. के सदस्यों द्वारा फुटपाथ पर व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीते सप्ताह से माहौल गरमाया हुआ था। दुकानदारों का कहना था कि जब रोड पर यह अवैध फुटपाथिए व्यापार करेंगे तो हम क्या करेंगे? यह दुकानों के बाहर मजमा लगाकर खड़े हो जाते हैं, कई बार तो दुकान को इस तरह घेर लेते हैं जिससे कोई ग्राहक अंदर न जा सके। आए दिन गुंडागर्दी करते हैं। यदि इन पर कार्रवाई नहीं होगी तो हम लोग व्यापार कैसे कर पाएंगे।
बना अफरा-तफरी का माहौल
सोमवार सुबह निगम की रिमूवल टीम ने सख्ती की। पहले दो घंटे तक खड़े रहकर जायजा लिया फिर उसके बाद पुलिस प्रशासन की मदद से फुटपाथियों को खदेड़ा। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल सा बन गया। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों व्यापारिक एसो. के पदाधिकारियों को एडि. पुलिस कमिश्नर ने व्यापारिक संगठनों को आश्वासन देते हुए कहा था कि सड़क अवरुद्ध हो यह नहीं चलेगा। अटाला बाजार में हुई कार्रवाई का व्यापारिक एसो. से जुड़े लोगों ने स्वागत किया है।