मोबाइल और पर्स लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। विजयनगर पुलिस को लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। आरोपियों ने मोबाइल और पर्स लूटा था। आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने टीम गठित की थी। थाना प्रभारी रवीन्द्र गुर्जर के अनुसार फरियादी नितिन पिता महेश नामदेव निवासी स्कीम नंबर 78 ने बताया कि वह 31 अक्टूबर को शाम 4 बजे प्रेस्टीज कॉलेज की तरफ से जा रहा था, तभी बाइक पर आए तीन बदमाश उसका मोबाइल झपटकर भाग गए थे। लगातार मोबाइल झपटने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और घटनास्थल के आसपास लगे 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आए हुलिए के आधार पर अभिषेक पिता सुरेन्द्र साहू निवासी स्कीम नंबर 78, जिशान पिता मोहम्मद लतीफ निवासी बेकरी गली, अमित पिता शेरसिंह लोधी निवासी मारूति नगर सांवेर रोड, मोबाइल खरीदने वाले रोहन निवासी देवनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बाइक क्रमांक एमपी-09 झेडसी-433६ से वारदात की थी।
घटना दो : फरियादी सीमा पति अरुण राठौर निवासी स्कीम नंबर 54 ने बताया कि वह भंडारी हॉस्पिटल रोड से कहीं जा रही थी, तभी बाइक पर आए बदमाशों ने पर्स झपट लिया। पर्स में 5200 रुपए और मोबाइल था। यह घटना 6 अक्टूबर शाम 5.10 बजे की है। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के कई प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। प्रेस्टीज कॉलेज के पास घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी अमित ने अपने दो साथियों अनीश पिता समीर निवासी बाणगंगा और उपकार पिता नानूराम सेंगर निवासी बाणगंगा के साथ वारदात करना कबूला है। इस मामले में उपकार की तलाश की जा रही है। आरोपियों से अन्य घटना को लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।