शराब,गांजा-नशीले इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार

शराब,गांजा-नशीले इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। मझौली, सिविल लाइन,संजीवनी नगर, हनुमानताल और ओमती थाना क्षेत्र में शराब और गांजा तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से शराब और गांजा जब्त किया गया है। एसपी टीके विद्यार्थी ने सभी सीएसपी और टीआई को मादक पदार्थ तस्करी करने वाले आरोपियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। निर्देश पर एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला, एएसपी क्राइम समर वर्मा, एएसपी दक्षिण कमल मौर्य, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, ओमती सीएसपी पंकज मिश्रा, सीएसपी गोरखपुर एचआर पांडे, सीएसपी गोहलपुर राजेश राठौर, एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा के निर्देशन में सभी टीआई ने कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया। मझौली टीआई कमलेश चौरिया ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि भटरिया मझौली निवासी श्याम कुचबंधिया शराब बेचने के लिए रखा है। सूचना पर वह क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 75 लीटर शराब जब्त की गई।

सिविल लाइन टीआई धीरज कुमार राज ने बताया कि मंगलवार की रात छुई खदान में झाड़ियों के पास दबिश देकर संतोष चौधरी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। संजीवनी नगर टीआई पूर्वा चौरसिया ने बताया कि नब्बे क्वार्टर रेलवे नाला झाड़ियों में मंगलवार की रात दबिश देकर आरोपी परसवाड़ा शांतिनगर निवासी विनोद रजक उर्फ बिन्नू को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 60 लीटर शराब जब्त की गई। हनुमानताल एमडी नागौतिया ने बताया कि मंगलवार की रात बकरा मार्केट में वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रविदास नगर पहाड़ी काली मंदिर के पास निवासी विष्णु चौधरी बताया।

जांच के दौरान आरोपी के पास 125 ग्राम गांजा मिला। ओमती टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि चंदन वन के पास एक युवक नशे के इंजेक्शन रखा है, जो युवाओं को नशा कराकर चोरी, लूट कराता है। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सिंधी कैंप निवासी विष्णु उर्फ भूत चौधरी बताया। जिसके पास से 18 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए।