उज्जैन में बच्ची से रेप का आरोपी कस्टडी से भागते समय घायल, पुलिस ने पकड़ा

पहले एनकाउंटर की खबर आई थी जिससे पुलिस ने इंकार किया

उज्जैन में बच्ची से रेप का आरोपी कस्टडी से भागते समय घायल, पुलिस ने पकड़ा

उज्जैन। उज्जैन में बच्ची से रेप के आरोपी ने पुलिस की कस्टडी से फरार होने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि इस कोशिश में वह गिर कर घायल हो गया और उसके दोनों पैरों में चोट लगी है। हालांकि पहले खबर आई थी कि शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है, लेकिन पुलिस ने इसका खंडन किया है। आरोपी को गुरुवार सुबह ही गिरμतार किया था। उसका नाम भरत सोनी है। वह स्थानीय झुग्गी बस्ती का रहने वाला है और ऑटो चलाता है। आरोपी ने बच्ची के साथ जीवनखेड़ी में दुष्कर्म किया था। वहीं, महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने पीड़ित बच्ची को गोद लेने की बात कही है।

क्या हुआ था : घटना के बारे में टीआई अजय वर्मा ने जानकारी दी कि पुलिस जब आरोपी को जांच के लिए घटना स्थल पर लेकर गई, तो उसने वहां से अचानक दौड़ लगा दी। उसे पकड़ने के लिए पुलिस के जवान भी भागे, इस दौरान आरोपी नीचे गिर पड़ा जिससे उसे चोट आई है। बाद में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।

सतना की रहने वाली है पीड़िता: उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पीड़ित सतना जिले के एक गांव की रहने वाली है। वह 24 सितंबर को घर से गायब हुई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सतना जिले के जैतवारा थाने में दर्ज है।

बच्ची की हालत स्थिर: गंभीर हालत में इंदौर आई बच्ची को एमटीएच अस्पताल में भर्ती किया गया। बच्ची का 26 सितंबर को ही स्त्री रोग विशेषज्ञ और पीडियाट्रिक सर्जन की टीम ने ऑपरेशन किया। घटना के दो दिन बाद भी बच्ची को डॉक्टरों ने ऑब्जर्वेशन में रखा है।

बच्ची को लिक्विड डाइट दी जा रही है। उसकी हालत पहले से बेहतर है। -डॉ. पीएस ठाकुर, अधीक्षक, एमटीएच अस्पताल, इंदौर