13 हजार की रिश्वत लेते लेखापाल गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई
जबलपुर। मंडला जिले के बीजाडांडी बीएमओ कार्यालय में लेखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ शरद झारिया को 13,500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त ने श्रिया आईटी जबलपुर के संचालक जबलपुर निवासी रमेश विश्वकर्मा की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि जवाहर नगर अधारताल निवासी रमेश पिता नंदकिशोर विश्वकर्मा उम्र 47 वर्ष श्रिया आईडी का मालिक है। उसने बताया कि श्रिया आईटी की ओर से बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में कंप्यूटर व सीसीटीवी प्रदाय व इंस्टॉलेशन किया गया था। जिसका अंतिम बिल करीब 34 हजार का भुगतान होना बाकी था।
उक्त भुगतान के एवज में बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में पदस्थ लेखपाल शरद झारिया ने 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। रमेश की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में पदस्थ विकासखंड लेखा प्रबंधक शरद झरिया को 13,500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ट्रैप दल में लोकायुक्त जबलपुर के निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, उप निरीक्षक शिशिर पांडे सहित 5 सदस्यीय दल शामिल रहा।