आरोग्यधाम के सामने एक्सीडेंट पॉइंट होगा खत्म, कार्यशाला से निकाला जाएगा रास्ता

आरोग्यधाम के सामने एक्सीडेंट पॉइंट होगा खत्म, कार्यशाला से निकाला जाएगा रास्ता

ग्वालियर। आरोग्यधाम के सामने एजी ऑफिस पुल से उतरते ही राजमाता चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर बना एक्सीडेंट पॉइंट खत्म होने जा रहा है। क्योंकि महलगांव की ओर से आने वाले वाहनों को निगम कार्यशाला में बनने वाले रास्ते से निकाला जाएगा। हालांकि रास्ता बनाने के लिए टेंडर लगाया जा चुका है, निगम जानकारों का कहना है कि काम करने के पहले डीआरडीओ की एनओसी लेने की प्रोसेस जारी है। एजी ऑफिस पुल से राजमाता चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन सुबह से दोपहर तक आरोग्यधाम के सामने स्कूल, कॉलेज की बसों के आवागमन के कारण जाम लग जाता है।

क्योंकि माधव नगर की ओर से आने वाली स्कूल बसों व निजी वाहनों को महलगांव की तरफ जाना होता है, वह छोर से ही टर्न लेती है, तो महलगांव की ओर से आने वाले वाहन भी यहां से ही मुड़ते हैं और इन्हीं कारणों से यहां प्रतिदिन जाम व एक्सीडेंट होता है। डीआरडीओ से अनुमति का इंतजार निगम अधिकारियों की मानें तो महलगांव से आने वाले ट्रैफिक को रेल पटरी तक ले जाकर डीआरडीओ जाने वाले मार्ग से वापस मोड़कर कार्यशाला के रास्ते से राजमाता चौराहा जाने वाले मार्ग से मिलाया जाएगा। इसके लिए डीआरडीओ से अनुमति लेने की प्रक्रिया जारी है और प्रोसेस पूरी होते ही टेंडर के अनुसार सड़क निर्माण का काम शुरू होगा।

वर्कशॉप शिफ्ट कर खोला जाएगा रास्ता

निगम द्वारा आरोग्यधाम (महलगांव) की ओर से आने वाली सड़क के लिए निगम अधिकारियों द्वारा सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है और नगर निगम की वर्कशॉप के रास्ते में रखे हुए वाहनों की शिफ्टिंग शुरू कर दी गई है। जिससे आने वाले दिनों में रास्ते का काम तेजी के साथ शुरू हो जाए।

रास्ता निकालने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है, टेंडर भी लगाया गया है। जल्द ही दीवार तोड़कर आम लोगों को राहत देने वाला रास्ता मिलेगा। -हर्ष सिंह, निगमायुक्त,ग्वालियर