यार्ड में बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, महाराजपुरा के हॉस्टल में फंसे पांच युवक
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच में पावर ऑफ नहीं करने के चलते रविवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कोच को चपेट में ले लिया। सूचना दमकल अमले को देने पर तीन गाड़ी पानी फेंककर आग को काबू में किया, लेकिन तब तक कोच पूरी तरह से जल चुका था। वहीं महाराजपुरा क्षेत्र में एक हॉस्टल में बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने पर कुछ छात्र ऊपरी मंजिल पर फंसने पर रेस्क्यू कर निकाला गया। वाराणसी से चलकर ग्वालियर आने वाली 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस सुबह सात मिनट की देरी से 8.25 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म चार पर पहुंची थी।
यात्रियों के उतरने के बाद इसे यार्ड में ले जाया गया। सुबह करीब 10 बजे ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-4 से अचानक ही धुआं उठता देख यार्ड के कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधन को दी। इसके बाद आरपीएफ-जीआरपी को भी बुलाया गया। थोड़ी ही देर में कोच से आग की लपटें उठने लगीं, जिसके चलते दमकल अमले को सूचना भेजी गई। उपायुक्त दमकल डॉ. अतिबल सिंह यादव व अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और पानी फेंककर आग को काबू में किया गया। यदि आग काबू नहीं होती, तो एक से दूसरे कोच में भी फैल सकती थी, क्योंकि एसी कोच आपस में जुड़े रहते हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के चलते कोच में आग लगने की संभावना है।
हॉस्टल के साथ कई स्थानों पर लगी आग
सोमवार को डीडी नगर गेट नं. 2 के साथ वाले महाराजपुरा क्षेत्र में स्थित हॉस्टल के निचले तल पर लगे बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग भड़कने के बाद सीढ़ियों से उतरना असंभव हो गया, तब मौके पर पहुंचे दमकल दस्ते ने पांच छात्रों को सीढ़ी लगाकर दूसरी मंजिल से नीचे उतारा। वहीं दीपावली की रात को मुंशियों के मोहल्ले में एक घर सहित छोटी-छोटी 12 स्थानों पर आग की घटनाएं घटित हुईं।
कार, चाय के ठेले व सोलेर पेनल में लगी आग: गोरखी पानी की टंकी तारागंज पर एक गाड़ी खड़ी थी जिसमें आग लग गई। सूचना पर महाराज बाड़ा सब स्टेशन की फायर ब्रिगेड टीम ने तत्काल पहुंचकर आग को बुझाया। इसी क्रम में सिंधी कॉलोनी स्थित भवन क्रमांक 184 निवासी संजय सिंह घर की छत पर लगे सोलर पैनल व केआरजी कॉलेज के बाहर चाय के ठेले में आग लग गई।