थैलेसीमिया वार्ड से गायब हुए एसी बच्चों को गर्मी में चढ़ाया जा रहा ब्लड

थैलेसीमिया वार्ड से गायब हुए एसी बच्चों को गर्मी में चढ़ाया जा रहा ब्लड

ग्वालियर। जीआरएमसी प्रबंधन ने बड़े जोर-शोर से हाल ही में थैलेसीमिया वार्ड का एक बार फिर से शुभारंभ किया है, लेकिन इस नए वार्ड प्रबंधन ने एसी गायब कर दिया है और इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को गर्मी में ब्लड चढ़वाना पड़ रहा है। मरीज के परिजन बताते हैं कि कमलाराजा अस्पताल में बने इस वार्ड में पहले मरीजों के लिए पांच एसी लगे हुए थे, लेकिन प्रबंधन ने वह हटा दिए हैं ।

केवल एसी ही नहीं हटाए हैं, प्रबंधन ने इस वार्ड में पलंगों की संख्या भी कम कर दी है, इसको लेकर सामाजिक संस्थाओं के लोग प्रबंधन के विरोध में उतर आए हैं। इस वार्ड में इस समय बच्चों को ब्लड चढ़ाने के लिए केवल पलंग डाले गए हैं जबकि पहले 10 पलंग का यह वार्ड हुआ करता था। इसके साथ ही वार्ड में मरीजों के लिए पीने के पानी तक की सुविधा नहीं है, इसी की वजह से मरीजों व उनके परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रक्त अर्पण सेवा समिति के सदस्यों ने एक दिन पहले ही इसके लेकर डीन व अधीक्षक को विरोध जताया था। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को हर महीने ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ती है, ग्वालियर जिले में इस समय 200 से अधिक पीड़ित बच्चे हैं और कुछ बच्चों को महीने में दो बार तक ब्लड चढ़ाने की जरूरत होती है।

कोविड के दौरान बंद हुए वार्ड को प्रबंधन ने पुन: शुरू किया, लेकिन इससे पहले पांच एसी लगे थे जो अब नहीं हैं। साथ ही पलंग भी कम कर दिए हैं और मरीजों को पीने के लिए पानी तक की सुविधा नहीं है। इन सबको लेकर डीन अक्षय निगम तक से शिकायत कर चुके हैं। -निर्मल संतवानी, संस्थापक, रक्त अर्पण सेवा समिति

थैलेसीमिया वार्ड में मरीज ब्लड ट्रांमिशन के लिए आते हैं, इस वार्ड में जो एसी लगे थे वह कंडम हो गए थे। जल्द ही नए एसी लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी । -डॉ. वीरेन्द्र वर्मा, पीआरओ जेएएच