आप ने भाजपा कार्यालय पर चस्पा किए ‘मोदी हटाओ’ के पोस्टर

आप ने भाजपा कार्यालय पर चस्पा किए ‘मोदी हटाओ’ के पोस्टर

ग्वालियर। आम आदमी पार्टी की ग्वालियर में सक्रियता तेजी से बढ़ी है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल पर मोदी हटाओ-देश बचाओ के पोस्टर चिपकाने के बाद देर रात भाजपा के संभागीय मुख्यालय मुखर्जी भवन पर ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर चस्पा कर दिए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी का कहना है कि हम एफआईआर कराएंगे। इस तरह की ओछी हरकत ग्वालियर में पहली बार दिखाई दी है। 14 मार्च को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीयसंयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भोपाल आगमन के बाद आम आदमी पार्टी की सक्रियता अचानक बढ़ गई है।

भाजपा कराएगी एफआईआर

आम आदमी पार्टी की ओछी हरकत के विरोध में भाजपा ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने पीपुल्स समाचार को बताया कि हम इस बारे में बातचीत कर रहे हैं। पोस्टर चस्पा किए जाने वाले वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कराएंगे। आप के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा का कहना है कि देशभर के कार्यकर्ता मोदी हटाओ का नारा देते हुए अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।