आप सांसद संजय सिंह मानसून सत्र से सस्पेंड
नई दिल्ली। मानसून सत्र के तीसरे दिन भी मणिपुर मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों को मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बहस के बीच राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर सभापति जगदीप धनखड़ से बहस कर रहे आप सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर सभापति का आदेश न मानने का आरोप है। धनखड़ ने सरकार से संजय सिंह को सस्पेंड करने का प्रस्ताव लाने को कहा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल प्रस्ताव लेकर आए, जो ध्वनिमत से पास हो गया।
पीएम क्यों नहीं दे रहे जवाब
संजय सिंह ने सदन से बाहर आकर कहा कि मैंने 267 का नोटिस दिया था। देश के प्रधानमंत्री सदन में आकर मणिपुर की हिंसा पर जवाब क्यों नहीं दे रहे। आर्मी के एक योद्धा की पत्नी के कपड़े उतारकर परेड कराई गई, ये शर्मनाक है। भारत की सेना और भारत के 140 करोड़ लोगों का सिर शर्म से झुक गया है। ‘आप’ देशभर में आज प्रदर्शन करेगी : आप मणिपुर की खराब स्थिति के मुद्दे पर मंगलवार को देशभर में प्रदर्शन करेगी।
सरकार की मंशा है कि किसी ना किसी तरीके से आवाज को बंद किया जाए। पिछली बार भी उन्होंने ऐसा ही किया था। - मल्लिकार्जुन खड़गे, अध्यक्ष, कांग्रेस
संजय सिंह को सस्पेंड करना लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। हमने सभापति से सस्पेंशन वापस लेने की अपील की है। - राघव चड्ढा, सांसद, आप
मैं सदन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हूं। मेरा आग्रह है कि विपक्ष चर्चा होने दे, ताकि देश के सामने सच्चाई पहुंचे। - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री