खारी विसर्जन कर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा
जबलपुर। रिश्तेदार की खारी विसर्जन से लौट रहे एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची शहपुरा पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। शहपुरा पुलिस के मुताबिक 39 वर्षीय निरंजन चौधरी निवासी कनवास पिपरिया खारी विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वापस लौटते वक्त शहपुरा घंसौर के समीप एक अज्ञात वाहन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पास में ही काम करने वाले लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट के समय तेज आवाज सुनाई दी थी, लेकिन सड़कों पर पेड़ लगे होने के कारण वाहन दिखाई नहीं दिया। वही घटना के बाद आरोपी वाहन चालक भाग गया।
खारी में जाने का नहीं था मन
परिजनों के मुताबिक निरंजन खारी विसर्जन कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार नहीं था। ठंड होने के कारण उसने सुबह घर वालों से कहा कि कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। लेकिन बाद में वह खुद ही तैयार हुआ और बाइक लेकर भेड़ाघाट के लिए निकल गया। शहपुरा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
वाहन ने मारी टक्कर
थाना भेड़ाघाट में गत रात गुरूकृपा ढाबा के पास नेशनल हाईवे सहजपुर में एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को अर्जुन ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया थाना चरगवां ने बताया कि चरगवां से अजय जैन की 407 क्रमांक एमपी 20 जीए 4015 में सामान लोड कर हेल्पर ब्रजलाल ठाकुर के साथ सहजपुर छोड़ने गया था। सामान छोड़कर होटल से खाना खाकर गुरू कृपा ढाबा के सामने सहजपुर जाने वाली रोड पर से वह अपना वाहन अपनी रोड़ पार कर रहा था रात लगभग 10 बजे सहजपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 जेड एन 6795 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दिया जिससे उसे सिर माथा, तथा हेल्पर ब्रजलाल को मुंह एवं पैर में चोटें आईं हैं वहां उपस्थित लोगों ने हमको गाड़ी से निकाले हैं।
सड़क दुर्घटना में मौत
थाना माढोताल में रविवार की सुवह सौरभ ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी जमुनिया सिलवानी थाना सिलवानी जिला रायसेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कि रात लगभग 2-30 बजे हाईवा क्रमांक सीजी 04 पीबी 6082 से वह एवं कण्डेक्टर पुरष्पराज कोरी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गौरहा थाना सिहोरा मानेगांव से गिट्टी लोड कर सिहोरा जा रहे थे। वह हाईवा चला रहा था कण्डेक्टर पुरष्पराज कोरी हाईवा में बाजू में सो रहा था जैसे ही रात लगभग 9- 30 बजे कटंगी बायपास पुल के ऊपर पहॅुचा तभी उसके आगे जा रहे ट्रक क्रमांक एपी 16 टीई 6644 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये बिना संकेत एवं लाईट के ट्रक में अचानक बे्रक मार दिया जिससे उसका हाईवा अनियंत्रित होकर ट्रक से जाकर गया और हाईवा के आगे का पूरा हिस्सा चिपट गया एवं कण्डेक्टर पुष्पराज कोरी की मृत्यु हो गयी। वह हाईवा से कूद गया था जिससे उसे बायें तरफ गाल में चोट आयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी ट्रक क्रमांक एपी 16 टीई 6644 के चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है।