कथित लव जिहाद के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, धर्म परिवर्तन का गंभीर आरोप, आक्रोशित लोगों ने युवक को पीटा
इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में स्थित अपोलो टॉवर में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि पहले तो आरोपी ने युवती से नाम बदलकर दोस्ती की, फिर नजदीकियों का फायदा उठाकर शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं, युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए मांग रहा था। समय रहते परिवार को पीड़िता ने आपबीती सुनाई और अब आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। यहां नाराज लोगों ने आरोपी युवक की अपोलो टॉवर में ही पिटाई कर दी है। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया है। पीड़िता 19 वर्ष की बताई जा रही है।
युवक-युवती यहीं एक साथ काम करते थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपोलो टॉवर में काम करने वाला आरोपी जीशान खान एक साल पहले पीड़िता से निशांत नाम बताकर मिला। दोस्ती की, जिसके बाद दोनों के बीच संबंध बने और आरोपी ने गुपचुप युवती के अश्लील वीडियो बना लिए, जिसके बाद आरोपी युवती को लगातार धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए दबाव बनाता रहा। आरोपी की हरकतों से परेशान पीड़िता ने अपने ही घर पर गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या करने का फैसला किया।
फिर धर्म परिवर्तन को लेकर सामने आया हंगामा
हीरा नगर थाना क्षेत्र में पिछले पांच दिन में दूसरी बार कथित तौर पर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां एक चर्च में हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पुलिस ने मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया... और मौके से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। टीआई पीएल शर्मा के मुताबिक राजकुमार सेन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी माइकल मैथ्यू, जोमेन जोसफ, अभिषेक नेत्राम, रेखा, सेम जोसफ और बेजूबी के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने के मामले में केस दर्ज किया है। न्यू शारदा नगर में ईसाई और हिंदू समाज के लोग रहते हैं। गुरुवार को ईसाई समाज के लोगों ने प्रार्थना का प्रोग्राम रखा था, जिस पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति ली। यहां कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर धार्मिक आस्था से जुड़े साहित्य का अपमान करने के आरोप भी सामने आए हैं।
उल्लेखनीय है, कुछ दिन पहले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हीरानगर इलाके में ईसाई समाज की धार्मिक पुस्तकों के साथ कुछ महिलाओं और पुरुषों को पकड़ा था। इस दौरान भी हीरानगर पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच की बात कही थी। बाद में ईसाई समाज के लोगों ने कहा था कि वह अपने धर्म का प्रसार-प्रचार कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में भी सिर्फ समझाइश देकर उन्हें छोड़ दिया था।
इनका कहना है
''युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जीशान को गिरफ्तार कर लिया और विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। '' - वीरेंद्र शर्मा, एसीपी, इंदौर पुलिस.