मामूली कहासुनी विवाद में बदली और हो गई हत्या
इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में गाड़ी टकराने को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने अचानक बड़ा रूप ले लिया और मारपीट के बाद एक युवक को दो युवकों ने मौत के घाट उतार दिया। दरअसल हत्या को अंजाम देने वाला एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि इस दौरान दूसरे युवक ने मृतक के पेट में चाकू से तीन प्रहार किए और बीचबचाव में उतरी दो महिलाओं को देख मौके से फरार हो गए। युवक को पेट के भीतर नाजुक अंगों में गहरा घाव लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि मृतक युवक और दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। मृतक पर हमले के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे।
एसीपी धैर्यशील यवले के मुताबिक घटना रविवार को शाम करीब चार बजे की है। श्याम नगर में रहने वाला रितेश पिता राजू जाधव जनकपुरी में अपनी बुआ के घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान गाड़ी टकराने को लेकर उसका प्रथम उज्जैनी एवं विक्की चौहान नामक युवकों से विवाद हो गया। रितेश जाधव ने पहला थप्पड़ मार दिया। ये दोनों जब वहां से जाने लगे तो रितेश ने इन पर फिर हमला करते हुए लात मार दी। इसके बाद आरोपी ने दूसरे आरोपी के गले में पहने लॉकेटनुमा हथियार से रितेश पर ताबड़तोड़ तीन वार कर डाले। हमले को देखकर रितेश के परिवार की महिलाओं ने हमलावर को पकड़ लिया, लेकिन उसने जैसे-तैसे अपने आपको छुड़वाया और पहले से बाइक पर तैयार दोस्त के साथ फरार हो गया। चाकू के वार से रितेश जाधव की मौके पर ही मौत हो गई।
सरगर्मी से पुलिस की छापेमारी
एसीपी के मुताबिक हमलावरों में प्रथम पिता प्रकाश उज्जैनी एवं विक्की पिता शंकर चौहान के नाम सामने आए हैं। इन दोनों के भी आपराधिक रिकॉर्ड मिले हैं। दोनों के नाम गुंडा सूची में दर्ज हैं। वारदात के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। शहर के कई स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।