वाराणसी के गंजारी स्टेडियम में शिव की काशी की झलक दिखेगी
प्रधानमंत्री मोदी 23 सितंबर को करेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का शिलान्यास
वाराणसी। वाराणसी के गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करेंगे। इस स्टेडियम की थीम धार्मिक होगी। यह देश का पहला स्टेडियम होगा, जिसके भवन व डिजाइन में भगवान भोले शंकर और उनकी नगरी काशी की झलक देखने को मिलेगी। गंजारी स्टेडियम के आधिकारिक डिजाइन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
स्टेडियम की खासियत
- स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा अर्द्ध चंद्राकार है। प्रवेश द्वार पर बेलपत्रों की डिजाइन।
- त्रिशूल के आकार की लाइट्स और डमरू आकार का पैवेलियन नजर आ रहा है।
- स्टेट आॅफ द आर्ट ड्रेनेज सिस्टम, क्लब हाउस और μिल्डट प्लेइंग होगा।
- 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ 30 हजार दर्शक बैठ सकेंगे।
- 451 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्टेडियम तीन साल में बनकर तैयार होगा।