गौवंश से भरी गाड़ी पकड़ी, 19 बैल जब्त कर तीन तस्करों को पकड़ा
ग्वालियर। गौवंश से भरे एक ट्रक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। चेकिंग के दौरान पुलिस को ट्रक के भीतर डेढ़ दर्जन बैल भरे मिले। जिस पर पुलिस ने ट्रक चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह भिंड जिले से बैलों को भरकर इंदौर ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर 19 बैलों को गौशाला भेज दिया है। वहीं तीन आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी। बता दें कि सिरोल थाना पुलिस को सोमवार की रात सूचना मिली थी कि सिरोल हाईवे के पीतांबरा ढाबा के पास एक ट्रक में खचाखच बैल भरकर ले जाए जा रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस फौरन सिरोल हाईवे पहुंची तो टीम को उत्तर प्रदेश सहारनपुर का एक ट्रक खड़ा हुआ मिला। जिसमें दो सारंगपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले इकरार गौरी और गुलशेर गौरी के साथ इंदौर का रहने वाला मोहित जरिया ट्रक में बैठा मिला। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 19 बैल खचाखच भरे हुए थे। जब तीनों से इनको लाने और ले जाने की वजह पूछी तो आरोपियों ने बताया कि वहां भिंड जिले से इन बैलों को भरकर लाए हैं और इंदौर बेचने के लिए ले जा रहे हैं। लेकिन इनकी खरीद फरोख्त के आरोपियों से कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों सहित ट्रक को थाने लेकर पहुंची और उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर दी है।
बैलों को भेजा गौशाला
गौवंश की तस्करी कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर 19 बैलों को ट्रक से बाहर निकाला और मुरार के लाल टिपारा गौशाला भेज दिया। जहां अब निगम की देखरेख में उनकी रखवाली की जाएगी।
गौवंश की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 19 बैल मिले हैं, सभी को गौशाला भेज दिया है। हिना खान, सीएसपी यूनिवर्सिटी