952 छात्र पेपर देने नहीं पहुंचे, नकल प्रकरण नहीं बना
ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल की सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। परीक्षा में पहले दिन हिंदी विषय का पेपर था। जिले के 92 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 27306 छात्रों को शामिल होना था, लेकिन 26354 ही पेपर देने पहुंचे। परीक्षा के पहले दिन ही 952 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी सेंटर पर नकल प्रकरण नहीं बना। परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्रों ने मंदिर में जाकर भगवान से अच्छे पेपर जाने की प्रार्थना की। कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों से जूते-चप्पल बाहर उतरवाए गए, जबकि छात्रों ने टेबल पर परीक्षा दी थी। गजराराजा स्कूल में स्वेटर पहनकर परीक्षार्थियों से स्वेटर उतरवा लिए गए, साथ ही पुलिस ने केंद्र के बाहर भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी।
परीक्षा 9 से दोपहर 12 बजे की पाली में थी, इसलिए छात्र केंद्रों पर 8 बजे ही पहुंच गए थे। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले शिक्षकों द्वारा अच्छी तरह से जांच-पड़ताल की। 8:30 बजे छात्र परीक्षा कक्ष में पहुंच गए थे। 8:45 के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया, इससे कई छात्र पेपर नहीं दे सके। छात्र जब परीक्षा देने के लिए पहुंचे तो डरेसह मे से थे, लेकिन पेपर देकर लौटे तो उनके चेहरे पर पेपर अच्छा जाने की खुशी थी। छात्रों ने पेपर को लेकर आपस में चर्चा भी की। परीक्षा में नकल नहीं हो, इसे लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के उड़नदस्तों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर अक्षयसिंह के साथ जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने हरिदर्शन स्कूल का निरीक्षण किया, जबकि संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण दीपक पांडे जीवाजी राव स्कूल और मालनपुर पहुंचे। अधिकारी जब स्कूलों में परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही थी।
मंडल ने 12वीं के तीन पेपरों की तारीखें बदलीं
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार से शुरू हो रही हायर सेकंडरी की परीक्षा के तीन पेपरों की तारीखों में बदलाव किया है। ड्राइंग एंड डिजाइनिंग का पेपर 25 मार्च, समाजशास्त्र का 3 अप्रैल, मनोविज्ञान का 5 अप्रैल को होगा। ये तीनों विषय के पेपर 24 मार्च को थे।
हाईस्कूल की परीक्षा में हिंदी विषय का पेपर था। किसी भी सेंटर पर नकल का केस नहीं बना है, छात्र अनुपस्थित जरूर रहे हैं। अजय कटियार, डीईओ