5 रुपए गूगल-पे कराकर खाते से उड़ाए 95 हजार

5 रुपए गूगल-पे कराकर खाते से उड़ाए 95 हजार

इंदौर। डॉक्टर का नंबर गूगल पर सर्च करने के दौरान एक युवक का ठगोरे से संपर्क हो गया। जालसाज ने उसे झांसा देते हुए एक लाख रुपए की चपत लगा दी। दरअसल आरोपी ने युवक के बैंक खाते से करीब एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी का पता लगा रही है।

क्लर्क कॉलोनी निवासी संजय पिता ओमप्रकाश जैन के साथ 14 फरवरी की दोपहर ठगी की वारदात हुई। संजय जैन ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसकी तबीयत खराब होने पर पत्नी हेमलता जैन ने उसके मोबाइल नंबर 9827050650 से गूगल पर डॉक्टर का नंबर सर्च किया, किन्तु कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसके मोबाइल पर 63 7236 2685 से कॉल आया।

कॉल करने वाले युवक ने बोला कि 5 रुपए का गूगल-पे करोगे तो डॉक्टर का अप्वॉइंटमेंट मिल जाएगा। पत्नी ने गूगल पर 5 रुपए पे किए तो फेल बताया गया और कुछ ही देर बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके एसबीआई बैंक खाते से 95 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। परदेशीपुरा पुलिस ने मोबाइल नंबर 6372362685 के धारक के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया है।

क्रेडिट कार्ड से की धोखाधड़ी

इसी प्रकार अक्षय पिता प्रेमकुमार विश्वकर्मा निवासी न्यू गौरी नगर ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 3 फरवरी को उसके क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति ने एक लाख रुपए निकाल लिए। हीरानगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया है।