आर्थिक संकट के कारण 90 हजार पाकिस्तानी नहीं जाएंगे हज
इस्लामाबाद। मुश्किल में फंसे पाकिस्तान की सरकार ने आर्थिक संकट से निपटने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। विदेशी मुद्रा की कमी के कारण शहबाज सरकार ने लगभग 90,000 पाकिस्तानी नागरिकों का हज कोटा विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानियों को देने का फैसला किया है। सरकार ने यह कदम देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए उठाया है। इसका मकसद लगभग 40 करोड़ डॉलर को देश से बाहर जाने से रोकना है। सूत्रों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा की कमी के कारण सरकार जो कोटा प्रवासी पाकिस्तानियों को आवंटित करेगी, उसका लाभ उठाकर कोई प्रवासी पाकिस्तानी खुद हज कर सकता है या पाकिस्तान में रहने वाले किसी व्यक्ति के खर्च को उठा सकता है। पाकिस्तानियों के लिए हज कोटा में कमी करने का निर्णय वित्त मंत्री इशाक डार और धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर के बीच हुई बैठक में लिया गया।