9 किलो गांजा,329 पाव देशी शराब जब्त,4 आरोपी गिरफ्तार

9 किलो गांजा,329 पाव देशी शराब जब्त,4 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। क्राईम ब्रांच तथा थाना बरगी एवं ग्वारीघाट,हनुमानताल की टीम द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 किलो 39 ग्राम गांजा, 329 पाव देशी शराब कीमती लगभग 2 लाख रुपए एव 2 मोबाईल तथा नगद 1680 जब्त किए गए हैं। थाना बरगी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान बरगी बाईपास हाईवे रोड रेस्ट एरिया में दबिश दी गई जहां दो लड़के पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनो ने नाम पता पूछने पर अपने नाम राज ठाकुर पिता राजू ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी रामपुर छापर तथा प्रियांशु उर्फ प्रिंस पिता पप्पू उर्फ सुनील सोनकर उम्र 27 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर के रहने वाले बताए।

तलाशी लेने पर राज ठाकुर के पेंट से एंड्राइड मोबाइलएवं काले रंग के पिट्ठू बैग के अंदर पैकेटो में 5 किलो 400 ग्राम गांजा रखा मिला। इसी प्रकार प्रियांशु सोनकर की पेंट से एंड्राइड मोबाइल तथाग्रे रंग के पिट्ठू बैग के अंदर पैकेटोंमे 3 किलो 700ग्राम गांजा रखे मिला। दोनों आरोपियों से कुल 8 किलो 780 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा 2 मोबाइल जब्त करते हुए धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। थाना ग्वारीघाट में रात्रि में गणेश पंडाल चेकिंग दौरान बादशाह हलवाई मंदिर के पास गली नंबर 3 में पकड़े गए विनोद उर्फ बिन्नू झरिया उम्र 28 वर्ष निवासी गली नंबर 3 बादशाह हलवाई मंदिर के पास से 259 ग्राम गांजा होना पाया गया।

पहाड़ी पर पत्थरों के बीच छुपाकर रखे था शराब

थाना हनुमानताल में मुखबिर से मिली सूचना पर मदार छल्ला पहाड़ी पत्थरों के बीच देशी शराब बेचने हेतु छिपाकर रखे हुये आरोपी को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम राजा आरिफ उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ा मदार छल्ला हनुमानताल बताया जिसके लोवर के दोनों जेबों की तलाशी लेने पर 2-2 पाव शराब एवं नगद 1680 रुपए तथा पत्थरों के बीच में 7 खाकी रंग के कार्टून में कुल 325 पाव देशी शराब रखे मिले।