92 %भरे बरगी डेम के 9 गेट खुले, 1588 घन मीटर पानी प्रति सेकेंड निकला
जबलपुर। पिछले 3 दिनों से जारी भारी बारिश के बाद बरगी डेम में कैचमेंट एरिया से पानी की आवक बढ़ गई है जिसके चलते इसका जलस्तर पूर्ण क्षमता से 92 प्रतिशत तक आ गया। लिहाजा शनिवार को इस मौसम में दूसरी बार बरगी बांध के गेट खोले गए। शाम 6 बजे 9 गेटों को एवरेज 1.16 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया,जिनसे 1588 घन मीटर पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है। इससे नर्मदा के सभी घाटों में 10 से 12 फीट तक जलस्तर बढ़ गया। प्रशासन ने लोगों को घाटों के करीब न जाने अलर्ट भी जारी किया है। विदित रहे कि बरगी डेम की कुल क्षमता 422.75 मीटर है जिसमें वर्तमान में बांध में 421.75 मीटर तक पहुंच गया है। जिसे लेबल करने के लिए पानी का छोड़ा जाना आवश्यक है। दिन में ही बांध प्रबंधन ने शाम 6 बजे पानी छोड़े जाने की पूर्वसूचना भी दे दी थी जिसके बाद घाटों पर मुनादी करवाई गई और पुलिस बल तैनात भी किया गया। नियत समय पर बांध के 9 गेट खोल दिए गए और अथाह पानी नर्मदा में प्रवाहित होने लगा।
43 इंच से ऊपर पहुंचा बारिश का आंकड़ा
विगत 3 दिनों से हो रही जोरदार बारिश से कुल बारिश का औसत आंकड़ा भी जल्दी निकट आते जा रहा है। विगत 24 घंटों की बात करें तो 96.7 मिमी बारिश हो चुकी है। जो कि 4 इंच में कुछ ही कम है। इस प्रकार बारिश का कुल आंकड़ा1094.9 मिमी पहुंच चुका है। निचले क्षेत्र बारिश से लबालब हैं। शनिवार को मौसम के मिजाज की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। हवाओं की दिशा दक्षिणी 4 से 5 किमी प्रति घंटा रही। पूर्वानुमान में संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा भी हो सकती है।
छिंदवाड़ा,सिवनी सहित 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भारी से अतिभारी वर्षा एवं गरज-चमक संभावना जिसमें ढाई से 6इंच बारिश की संभावना है के ऑरेंज अलर्ट में छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा,देवास व खंडवा जिले शामिल किए गए हैं।
यलो अलर्ट में जबलपुर सहित26 जिले शामिल
डेढ़ से 3 इंच बारिश संभावित यलो अलर्ट के तहत 26 जिले शामिल किए गए हैं जिसमें जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, उमरिया, डिंडौरी,कटनी सहित अन्य जिले शामिल हैं।