जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में 85 फीसदी हुआ मतदान, मतगणना आज

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में 85 फीसदी हुआ मतदान, मतगणना आज

जबलपुर। जिला अधिवक्ता संघ 2024-26 की नई कार्यकारिणी के लिए सोमवार को मतदान हुआ। प्रात: 10 से प्रारंभ हुए मतदान में अधिवक्ताओं में काफी जोश दिखा। वहीं प्रवेश द्वारा चार नंबर गेट से ही प्रत्याशी व उनके समर्थक हाथों में तख्तियां व पंपलेट लेकर अपने पक्ष में मत करने की अपील अधिवक्ताओं से करते हुए नजर आये। शाम पांच तक कुल 2515 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद कर दिया।

उक्त चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2943 है। इस तरह कुल 85 फीसदी मतदान हुआ। उक्त मतों की गिनती आज मंगलवार को होगी, जिसके बाद देरशाम तक परिणाम आयेंगे और नई कार्यकारिणी की कमान के किसके हाथ में होगी, यह तय हो जायेगा। जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी के लिए विगत कई दिनों से प्रत्याशी ऐड़ी-चोटी का जोर लगाकर अपना प्रचार प्रसार कर रहे थे, जो कि सोमवार शाम मतदान समाप्ति के साथ ही समाप्त हो गया।

मतदान के लिए चार नंबर गेट से प्रवेश दिया गया, जहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। वहीं अंदर मतदान स्थल पर पर्यवेक्षक के रूप में न्यायाधीश मौजूद रहे। न्यायालय परिसर में हुए मतदान के प्रारंभ में ही अधिवक्ताओं में जोश नजर आया, जो कि एक के बाद एक मतदान के लिये कतार पर नजर आए और दोपहर बाद कतार काफी लंबी होती चली गई।अंदर सीसीटीव्ही की निगरानी तो बाहर मेला जैसा नजारा मतदान स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की जा रही थी, ताकि किसी को भी कोई आपत्ति न हो। वहीं जिला न्यायालय परिसर के गेट नंबर-4 के बाहर हर प्रत्याशी ने अपने टेंट व कुर्सी लगाकर स्टॉल लगाकर स्टॉल लगाए हुए थे।

किसके सिर ताज, फैसला आज

चुनाव अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया मतों की गिनती मंगलवार को प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद के मतों की गिनती की जाएगी। उसके बाद अन्य पदों के मतों की गिनती होगी। अध्यक्ष पद के लिये चार उम्मीदार मैदान में है। जिनमें निर्वतमान अध्यक्ष आरके सिंह सैनी, मनीष मिश्रा, नरेन्द्र जैन व राजेश उपाध्याय के बीच मुकाबला है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिये बसंत कुमार शर्मा, मनोज कुमार तिवारी, मुकेश कुमार अग्रवाल, प्रशांत कोहड़े, राकेश कुमार तिवारी, महिला उपाध्यक्ष के लिए ज्योति राय, सुनीता सूद गुप्ता, वर्षा तिवारी मैदान में हैं।