8 टैंकर रंग, हजारों किलो हर्बल गुलाल से सौ फीट दूर तक लोग होंगे कलरफुल

8 टैंकर रंग, हजारों किलो हर्बल गुलाल से सौ फीट दूर तक लोग होंगे कलरफुल

इंदौर। अहिल्या नगरी की परंपरागत होली हो या रंगपंचमी... इस रंगोत्सव का धमाल इस कदर मचता है कि हर कोई भीगे बिना नहीं रह पाता। ऐसा ही कुछ इस बार भी दिखेगा। रंगपंचमी पर जूनियर बिग-बी भी आ रहे हैं... वे बकायदा टोरी कॉर्नर से निकलने वाली गेर में शामिल होंगे। वैसे कुल चार गेर निकलेंगी। तैयारी है गेर मार्ग में नजर आने वाला हर शख्स रंगीन बने। इसके लिए 8 टैंकर रंग, 10 से ज्यादा तरह की गुलाल उड़ाने वाली गाड़ियां, हुड़दंग मचाने के लिए महाराष्ट्र का बैंड, वृंदावन की लट्ठमार होली की प्रस्तुति के साथ शहर की शान राजवाड़ा पर गुलाल से तिरंगा बनाया जाएगा। टोरी कॉर्नर रंगपंचमी महोत्सव समिति के शेखर गिरी के अनुसार... गेर सुबह 10 बजे निकलेगी। गेर में रंग-गुलाल उड़ाती टोली, वाहनों पर फिट मिसाइलें साथ चलेंगी, जो मार्ग के दोनों तरफ खड़े लोगों को कलर से रंगते चलेंगी। गेर का मुख्य आकर्षण जूनियर बिग-बी रहेंगे, जो स्पेशली मुंबई से इंदौर आए हैं।

समरसता गेर का यह 69वां वर्ष

संस्था ‘सृजन’ के कमलेश खंडेलवाल एवं तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि समरसता गेर का यह 69वां वर्ष है। इस बार का प्रमुख आकर्षण बरसाना की टीम लट्ठमार होली है। भगवान राधा-कृष्ण की जोड़ी रासरंग करेगी। बांके बिहारी का ढोल आकर्षण का केंद्र रहेगा। पानी की मिसाइल द्वारा 200 फीट ऊपर तक जनता को भिगोया जाएगा। 8 हजार किलो टेशू के रंग से बनी गुलाल द्वारा शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर देश की आन-बान-शान तिरंगा पानी और गुलाल की मिसाइलों से बनाया जाएगा और पृथ्वी मिसाइल द्वारा जनता का घरों तक सुगंधित गुलाल से स्वागत होगा। युवाओं की टोली रनगाड़ों, ट्रैक्टर, मेटाडोर एवं डंपर से लोगों को भिगोते हुए चलेगी। इस वर्ष गेर में बैंड, डीजे, रनगाड़ो, ट्रैक्टर, मेटाडोर, डंपर, 50 ढोलक, 5 पानी की मिसाइल, 3 गुलाल की मिसाइल, गुलाब के फूल उड़ाती 2 तोप और अन्य वाहन रहेंगे... मिसाइलें जनता को पानी, फूल और गुलाल से भिगोते चलेंगी।

ठंडाई पीकर हुरियारे मचाएंगे धमाल

मॉरल क्लब के गेर संयोजक अभिमन्यु मिश्रा के अनुसार गेर में गुलाल उड़ाती चार गाड़ियां चलेंगी, जिनमें दो ऊपर की ओर 50 मीटर तक रंग-गुलाल फेंकेंगी, वहीं एक गाड़ी खड़े लोगों को दोनों तरफ से भिगोएगी। मुंबई से बैंड बुलवाया गया है। गेर में शामिल हुरियारे ठंडाई पीकर रंग-गुलाल उड़ाते मस्ती करते निकलेंगे। पानी का बड़ा टैंकर भी साथ चलेगा।