चोइथराम नेत्रालय में सर्जरी के बाद गई 8 लोगों की आंखों की रोशनी, शिकायत पर ओटी सील
इंदौर। चोइथराम नेत्रालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए लगाए गए कैंप में आठ लोगों की आंखों की रोशनी जाने की शिकायत मिली है। घटना के बाद अस्पताल की ओटी सील कर दी गई है।
यह है मामला-
चोइथराम नेत्रालय में अंधत्व निवारण के तहत 20 मार्च को कैंप में 79 मरीजों के ऑपरेशन हुए थे। इसमें से आठ लोगों की आंखों की रोशनी जाने की शिकायत मिली थी। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया। साथ ही इस मामले में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इसकी रिपोर्ट मांगी है।
एनपीसीबी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप गोयल ने बताया कि शिविर में सर्जरी की गई, जिनमें से अधिकांश मरीज इंदौर, उज्जैन और धार जिलों के थे। सर्जरी के अगले दिन मरीजों को छुट्टी दे दी गई थी। जिसमें से चार मरीजों को कुछ संक्रमण और आंखों की रोशनी कम होने की शिकायत आई। जांच के बाद प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
मामले की जांच हो रही है। मरीजों को सभी चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर मरीज ठीक हो रहे हैं। इलाज के बाद उनकी आंखों की रोशनी वापस आ जाएगी। जांच के लिए डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, डॉ. श्वेता वालिया और डॉ. प्रदीप गोयल की तीन सदस्यीय टीम गठित की गई। रिपोर्ट के आधार पर कारर्वाई की जाएगी। -डॉ. बीएस सैत्या, सीएमएचओ