शख्स के सिर से आर-पार हुई थी 8 इंच स्टील की रॉड

शख्स के सिर से आर-पार हुई थी 8 इंच स्टील की रॉड
शख्स के सिर से आर-पार हुई थी 8 इंच स्टील की रॉड

बीजिंग । चीन में एक शख्स के सिर के आरपार 8 इंच स्टील की रॉड हो गई थी। मौत के मुंह पर पहुंचे इस शख्स को तुरंत इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां तीन घंटे चले सर्जरी के बाद शख्स कोमा में चला गया। इस दौरान परिजनों को उसके बचने की उम्मीद कम थी, लेकिन 42 दिन बाद चमत्कार हुआ और शख्स होश में आ गया। अब ये कि शख्स की हालत अब बिल्कुल ठीक है। ये हादसा 52 साल के एक ठेकेदार चेन के साथ ये हादसा हुआ। चेन काम कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो वहां पड़े स्टील के रॉड पर गिर गया। नीचे गिरते ही नुकीले रॉड का एक सिरा चेन के सिर से आरपार होता हुआ दूसरे तरफ से निकल गया। रॉड उसके ब्रेन को भेदते हुए बाहर चला गया।

सर्जरी में लगे थे 3 घंटे 

चेन को तुरंत अस्पताल लाया गया। वहां उसकी हालत देख डॉक्टर्स भी घबरा गए। उसका सिटी स्कैन किया गया, जिसमें पता चला कि उसके सिर के अंदर 8 इंच स्टील घुसा हुआ है। इसके बाद डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की, जिसमें 3 घंटे का समय लगा। इस दौरान डॉक्टरों ने उसका सिर खोल दिया गया, जिसके बाद रॉड को बाहर निकाला गया। 42 दिन बाद वह कोमा से बाहर आया और होश में आने के बाद उसने अपनी पत्नी को पहचाना और उससे बातचीत भी की।