शहर में एक दिन में कोरोना के 8 मरीज मिले, अब 13 एक्टिव केस
भोपाल। कोरोना फिर डराने लगा है। गुरुवार को भोपाल में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए। इस साल पहली बार एक दिन में इतने मरीज मिले। भोपाल में अब 13 एक्टिव मरीज हो गए हैं। इंदौर में यह संख्या 27 है। रिपोर्ट के अनुसार, शहर में पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 3.9 फीसदी हो गया है। जहां कोरोना के मामले बढ रहे हैं, वहीं वैक्सीनेशन लगभग बंद है। गुरुवार को प्रदेश में सिर्फ 8 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें से 7 भोपाल में और एक डोज इंदौर में लगाया गया। गांधी मेडिकल कॉलेज के श्वांस रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पराग शर्मा के मुताबिक, कोविड अभी गया नहीं है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ और अन्य लक्षण दिखने पर जांच जरूर करानी चाहिए।