इंदौर से हैदराबाद के लिए 768 किमी का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे
इंदौर। देशभर में सड़कों का जाल जब से बिछना शुरू हुआ है, तब से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचना आसान हो गया है। जहां दूरियां कम हुई हैं, वहीं समय और डीजल- पेट्रोल की भी बचत होने लगी। इंदौर एक ऐसी जगह है, जहां से चारों दिशाओं में व्यक्ति अपने साधन से कहीं भी जा सकता है, क्योंकि यहां से हर राज्य के लिए रोड कनेक्टिविटी सबसे बेहतर है। इसी कड़ी में अब खबर यह आई है कि इंदौर से हैदराबाद के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे तैयार हो रहा है। यानी 20 से 25 घंटों का सफर केवल 8 घंटे में ही पूरा हो जाएगा। ये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे 768 किलोमीटर का होगा।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर को हैदराबाद से जोड़ने के लिए 768 किमी का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस तैयार हो रहा है। वर्तमान में इंदौर से हैदराबाद की दूरी 870 किमी है। इस दूरी को तय करने में अभी 20 से 22 घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद करीब 102 किमी की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही समय की भी बचत होगी। 768 किमी की दूरी को एक्सप्रेस-वे से तय करने में करीब 8 से 9 घंटे का वक्त लगेगा। यह एक्सप्रेस-वे इंदौर के तेजाजीनगर से शुरू होकर खंडवा, बुरहानपुर, जलगांव, नांदेड़ से होते हुए हैदराबाद पहुंचेगा।
व्यापार को भी मिलेगा इस एक्सप्रेस मार्ग का फायदा
लालवानी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे बनने के बाद व्यापार को भी फायदा होगा। बुरहानपुर केला उत्पादन क्षेत्र है। केले व अन्य फल आसानी से साउथ की मंडियों कर पहुंचाए जा सकेंगे। एक से दो दिन के अंदर फल साउथ में भेजे जाने से वे खराब भी जल्दी नहीं होंगे। समय के साथ ईंधन की भी बचत होगी।