ईवीएम में सरकार प्रदेश में हत्या, गोलीबारी और झड़पों के बीच 76%मतदान

ईवीएम में सरकार प्रदेश में हत्या, गोलीबारी और झड़पों के बीच 76%मतदान

भोपाल। मप्र में शुक्रवार को हिंसा और गोलीबारी की कुछ घटनाओं के बीच 76.22 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। इसमें 76 फीसदी पुरुष और 75 फीसदी महिला मतदाता हैं। मतदान के एक दिन पहले रात में छतरपुर जिले के राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा पर जानलेवा हमला हुआ। उन्हें बचाने आए उनके साथी और ड्राइवर सलमान खान पर 20-25 बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद उसे गाड़ियों से कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 20 लोगों पर हत्या एवं हत्या के प्रयास का नामजद केस दर्ज किया है। वहीं, मेहगांव में मतदान के बीच भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला पथराव और फायरिंग में घायल हो गए। इस दौरान वोट डालने जा रहे कृष्णा भदौरिया गोली लगने से जख्मी हुए हैं। दिमनी विधानसभा में भी मारपीट और पथराव की घटनाएं सामने आई हैं। प्रदेश में कई जगह मारपीट और झड़प की घटनाएं हुई। हिंसा के 23 मामले सामने आए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पत्रकारों को बताया कि 76.22 फीसदी मतदान हुआ है। सिवनी जिले में वोटिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा 85.68 और आलीराजपुर में सबसे कम 60.10 रहा। इधर, चुनाव आयोग ने 30 नवंबर की शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है।

कई जगह खराब हुई ईवीएम

मतदान के दौरान 341 ईवीएम खराब हुर्इं, जिसमें 71 बैलेट यूनिट, 66 कंट्रोल यूनिट और 200 वीवीपैट शामिल हैं। वहीं, मॉक पोल के दौरान 1300 से ज्यादा मशीनें खराब होने की रिपोर्ट आई है।

नक्सल प्रभावित सीटों पर 3 बजे तक वोटिंग

बालाघाट की नक्सल प्रभावित तीन सीटों- बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान 3 बजे खत्म हो गया था। जानकारी के मुताबिक, परसवाड़ा में 81.56, बैहर में 80.38 और लांजी में 75.07 फीसदी वोटिंग हुई।

भाजपा को मिलेगा सबसे बड़ा बहुमत

आज लोकतंत्र के महाउत्सव में मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया है, जो अभिनंदनीय है। आज लाड़ली बहनों ने बड़ी संख्या में आकर भाजपा का समर्थन कर इतिहास रचा है। मैं उनको बारंबार नमन करता हूं, प्रणाम करता हूं। आपका स्नेह मुझे ऊर्जित करता है। मैं भाजपा की जीत के प्रति पूर्णत: आश्वस्त हूं और आप सभी के ऐतिहासिक समर्थन के लिए हृदय से आभारी हूं। - शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

आपके वोट से नए मप्र का निर्माण

मप्र के विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रदेश के सभी मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आपका मतदान मप्र का नवनिर्माण करेगा। मतदान प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं मतदाताओं का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस बढ़े हुए मतदान ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि मप्र की जनता इस बार बड़े बदलाव के लिए मतदान कर चुकी है। - कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

30 इंच के कैलाश ने पहली बार डाला वोट

मंडला में फर्स्ट टाइम वोटर कैलाश ठाकुर की हाइट 30 इंच है। उनका जन्म 22 अप्रैल 2005 को हुआ था, उन्होंने उत्साह के साथ मतदान किया।

100 प्रतिशत वोटिंग

बालाघाट जिले के सबसे कम मतदाता वाले पोलिंग सेंटर क्रमांक-53 सोनेवानी में दोपहर 1 बजे शत-प्रतिशत प्रतिशत वोटिंग हुई। इस दुर्गम केंद्र में कुल 42 मतदाता हैं।

हार्ट अटैक और करंट से मौतें 

  • उज्जैन में बूथ क्रमांक 55 पर वोटर संजय मालवीय की तबीयत बिगड़ गई। उसने अस्पताल में दम तोड़ा। 
  • नर्मदापुरम में रामकली (67) बूथ में परिचय पत्र दिखा रही थीं, तभी चक्कर खाकर गिर पड़ीं और मौत हो गई। 
  • खरगोन जिले में लाइन में खड़ी भूरली बाई की हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी है। 
  • हरदा के धनगांव में मतदान केंद्र पर करंट लगने से सुनील पिता भूरेलाल की मौत हो गई। 
  • सिलवानी के बेगमगंज में उत्तराखंड से आए पीएसी जवान नरेंद्र राम की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

वोटिंग का किया गया बहिष्कार

सीहोर के आष्टा, रायसेन के सांची विधानसभा के झामर, छिंदवाड़ा के शहपुरा, शहडोल की जैतपुर विधानसभा के नगपुरा और मलया, मैहर में विष्णुपुर और अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा के 5 गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। नर्मदापुरम-सिवनी मालवा के विस्थापित ग्राम नया सांकई के भी बहिष्कार किया गया। इसके बाद प्रशासन के समझाने बुझाने पर वोटिंग हुई।

बच्चों का जन्म:

जबेरा विस में अनामिका ने मतदान के एक दिन पहले बच्चे को जन्म दिया व अगले दिन वोटिंग की। शहडोल में वोटिंग के बाद महिला ने बच्ची को जन्म दिया।

ग्वालियर में कई नेता नरजरबंद

ग्वालियर में शांति व्यवस्था के मद्देनजर कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार के भाई नीटू सिकरवार, भाजपा प्रत्याशी माया सिंह का बेटा पीताम्बर सिंह और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के बेटे आतिश गोयल को नजरबंद कर दिया गया। वहीं, वोटिंग शुरू होने के बाद लहार से कांगे्रस प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह सहित सभी प्रत्याशियों को कलेक्टर और एसपी ने गेस्ट हाउस में बैठा लिया था। भिंड में नरेंद्र कुशवाह, राकेश चतुर्वेदी और संजीव कुशवाह तथा अटेर में अरविंद भदोरिया व हेमंत कटारे को नजरबंद किया गया।

छग : 70% वोटिंग, ITBP जवान शहीद

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को समाप्त हो गया। शाम 5:00 बजे तक 70 सीटों पर 70.12% वोटिंग हुई। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। इस दौरान आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया।