571 सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों के 7119 पद खाली, 4513 अतिथि विद्वान कार्यरत
ग्वालियर। उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी कॉलेजों में नियमित शिक्षकों के 2606 रिक्त पदों पर अतिथि विद्वानों को आमंत्रित करने के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदकों ने 21 दिसंबर तक प्रोफाइल अपडेट करने, शासकीय लीड कॉलेजों में दस्तावेजों का सत्यापन कराने के बाद 22 दिसंबर से कॉलेज चुन रहे हैं और 25 दिसंबर अंतिम दिन है। विभाग द्वारा आवेदकों को मेरिट के आधार पर 26 दिसंबर को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।
प्रदेश के 571 सरकारी कॉलेजों में नियमित शिक्षकों के 13658 पद स्वीकृत हैं, जिनके विरूद्ध 6539 शिक्षक कार्यरत हैं और 7119 पद रिक्त हैं। छात्र- छात्राओं की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसलिए स्नातक और स्रातकोत्तर कोर्सों में 4513 अतिथि विद्वान सेवाएं दे रहे हैं। अभी भी नियमित शिक्षकों के 2606 पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। आवेदकों के 25 दिसंबर कॉलेज लॉक करने के बाद 26 दिसंबर को विभाग द्वारा उन्हें कॉलेज आवंटित कर दिए जाएंगे। आवेदकों को आवंटित कॉलेज में 29 दिसंबर तक उपस्थिति दर्ज कराना होगी। प्राचार्यों को इसी दिन ज्वाइनिंग देने वाले अतिथि विद्वानों की जानकारी पोर्टल पर देना होगी।
कार्यरत अतिथि विद्वान बदल सकते हैं कॉलेज
उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी कॉलेजों में नियमित शिक्षकों के विरूद्ध कार्यरत अतिथि विद्वानों को कॉलेज बदलने को मौका दिया है। अतिथि विद्वान भी 25 दिसंबर तक कॉलेज का चयन कर सकते हैं।
अंचल के कॉलेजों में कार्यरत अतिथि विद्वान
ग्वालियर 132, शिवपुरी 96, श्योपुर 50, मुरैना 108, गुना 81, दतिया 73,भिंड 97 ।
सरकारी कॉलेजों में नियमित शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि विद्वान रखने की कार्रवाई की जा रही है। 26 दिसंबर को रिक्त पदों पर अतिथि विद्वानों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। डॉ. के. रत्नम, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग