88 करोड़ से बन रहीं कायाकल्प की 71 सड़कें केवल 8.04 करोड़ की 10 का ही काम हुआ पूरा

88 करोड़ से बन रहीं कायाकल्प की 71 सड़कें केवल 8.04 करोड़ की 10 का ही काम हुआ पूरा

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के पहले राजनेताओं की इच्छा पर कायाकल्प योजना में 88 करोड़ से 71 सड़कों को सुधारने का टारगेट कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन निगम अधिकारियों की चौकसी के बाद अभी 8.04 करोड़ की लागत वाली 10 सड़कों का काम बमुश्किल से पूरा हो पाया है। हालांकि निगम अधिकारी शेष 80 करोड़ की सड़कों पर जल्द से जल्द काम पूरा करवाने के दावे करते हुए नजर आ रहे हैं।

मप्र शासन ने कायाकल्प अभियान के पहले फेस में 25 करोड़ की लागत से 23 सड़कों को बनाने की स्वीकृति देकर डामरीकृत सड़कों का निर्माण कार्य 15 जून 2023 व कांक्रीट सड़कों का कार्य अगस्त 2023 तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए थे। साथ ही इसी फेस के लिए मंत्री विधायकों की मांग पर चारों विधानसभा क्षेत्रों में 19 करोड़ की 16 सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति जून 2023 में ही दे दी थी, लेकिन पहले चरण का काम शुरू होने के बाद भी तय समय सीमा में पूरे नहीं हो सके थे और उसके बाद भी दूसरे फेस में 12 सड़कें स्वीकृति वाले कार्यों की टेंडर व अन्य प्रोसेस पूरी की गई और बारिश थमने के बाद सड़कों के निर्माण की प्रोसेस शुरू हो गई है।

कार्य पूर्ण होने वाली सड़कें

ग्वालियर विधानसभा:

कोटेश्वर रोड बिजलीघर से गौरीशंकर स्कूल तक 67.11 लाख। 

रेलवे फाटक रामदास घाटी से घोसीपुरा स्टेशन एबी रोड तक 67.85 लाख । 

नौगजा पुलिस चौकी से मरीमाता रेलवे क्रॉसिंग तक 67.85 लाख ।

आनंद नगर गेट चौराहे से रेलवे क्रॉसिंग तक 99.15 लाख । 

स्टेट बैंक चौराहे से आरा मिल तक रेलवे की पटरी तक 98.63 लाख ।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा

  •  आदित्य प्लाजा से मुरार श्मशान रोड तक 1.12 करोड़। 
  • रोशनी घर रोड से शहीद स्तंभ वाली रोड व अचलेश्वर मंदिर के सामने वाली रोड 1.44 करोड़ ।
  • रेसकोर्स रोड से सनसिटी चौराहे तक 65.67 लाख ।
  • थाटीपुर पेट्रोल पंप से पीएमटी चौराहे तक 59.65 लाख । ग्वालियर दक्षिण विधानसभा
  • काली माता मंदिर से हनुमान बांध सिकंदर कंपू 22.56 लाख।